मथुरा: लॉकडाउन-5 में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए परिवहन विभाग ने बसों का परिचालन शुरू किया है. रोडवेज की बसों में सवारियां न मिलने से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां बस स्टैंड पर कम यात्री पहुंचने से तीन-चार घंटे के अंतराल पर बसें अन्य जनपदों के लिए रवाना हो रही हैं.
जनपद के नए बस स्टैंड पर रोजाना दर्जनों की संख्या में बसें आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद और लखनऊ के लिए रवाना होती थीं. कोविड-19 के कारण यात्रियों का आवागमन कम है, लिहाजा परिवहन विभाग को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं सवारियां न मिलने पर बस चालक को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है.
बस चालक विशाल ने बताया पहले बस स्टैंड से चालीस-पचास बसें रोजाना रवाना होती थीं, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बसों में चलने वाले यात्रियों की संख्या कम हो गई है. इसलिए परिवहन विभाग लाखों रुपये के घाटे पर चल रहा है.