ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ : रोडवेज बस में तेजाब की बोतल फूटने से कंडक्टर सहित 6 लोग झुलसे - परिवहन विभाग

अलीगढ़ परिवहन विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में तेजाब की बोतल फूटने से 6 लोग घायल हो गए.

अलीगढ़
author img

By

Published : May 7, 2019, 8:10 AM IST

अलीगढ़ : फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में तेजाब की बोतल फूटने से कंडक्टर सहित 6 यात्री घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईटीवी भारत से बात करते ड्राइवर और पुलिस अधिकारी.

क्या है पूरी घटना

  • हादसा थाना गांधी पार्क क्षेत्र के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास की है.
  • फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में कंडक्टर सीट के ऊपर 2 लीटर तेजाब रखा था, जो धमाके के साथ फूट गया.

  • हादसे में लगभग कंडक्टर सहित 6 सवारी झुलस गए.
  • धमाका इतना तेज था कि बस में बैठे सवारियों ने बस के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई.
  • फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या UP 77 AN 2636 दिल्ली से चलने के बाद अलीगढ़ से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी.

रोडवेज बस चालक कैलाश चंद्र ने बताया कि

दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रहा था. उसमें तेजाब रखा हुआ था. बोतल फटने से कंडक्टर घायल हो गया. बस के अंदर 60 से 70 लोग बैठे थे.

थाना गांधी पार्क क्षेत्र में रोडवेज बस में एक एसिड की बोतल फटी थी. जैसा बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी होने की वजह से बोतल फूट गई. इसकी वजह से 7 से 8 लोगों को चोट लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

अलीगढ़ : फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में तेजाब की बोतल फूटने से कंडक्टर सहित 6 यात्री घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईटीवी भारत से बात करते ड्राइवर और पुलिस अधिकारी.

क्या है पूरी घटना

  • हादसा थाना गांधी पार्क क्षेत्र के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास की है.
  • फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में कंडक्टर सीट के ऊपर 2 लीटर तेजाब रखा था, जो धमाके के साथ फूट गया.

  • हादसे में लगभग कंडक्टर सहित 6 सवारी झुलस गए.
  • धमाका इतना तेज था कि बस में बैठे सवारियों ने बस के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई.
  • फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या UP 77 AN 2636 दिल्ली से चलने के बाद अलीगढ़ से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी.

रोडवेज बस चालक कैलाश चंद्र ने बताया कि

दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रहा था. उसमें तेजाब रखा हुआ था. बोतल फटने से कंडक्टर घायल हो गया. बस के अंदर 60 से 70 लोग बैठे थे.

थाना गांधी पार्क क्षेत्र में रोडवेज बस में एक एसिड की बोतल फटी थी. जैसा बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी होने की वजह से बोतल फूट गई. इसकी वजह से 7 से 8 लोगों को चोट लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

Intro:अलीगढ़: फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में तेजाब की बोतल फटने से आधा दर्जन यात्री घायल, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फर्रुखाबाद डिपो की बस दिल्ली से चल कर जा रही थी फर्रुखाबाद. थाना गांधी पार्क क्षेत्र के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास की घटना.



Body:पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब बस में एक तेजाब की बोतल फटने से तेज धमाका हो गया. धमाका इतनी तेज था कि बस में बैठी सवारियों ने बस के शीशे तोड़ कर अपनी जान बचायी. फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या UP 77 AN 2636 दिल्ली से चलने के बाद अलीगढ़ से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी. बस जैसे ही पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची बस में कंडक्टर सीट के ऊपर रखी तेजाब की 2 लीटर की बोतल फट गयी. जिसमें लगभग आधा दर्जन सवारी झुलस गई. वहीं साथ ही कंडक्टर बुरी तरह झुलस गया. बस में बैठी हुई सवारियों में भगदड़ मच गई. सवारियों द्वारा बस के शीशे तोड़ कर अपनी जान बचाई गई. वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रोडवेज बस में ज्वलनशील पदार्थ ले जा रही सवारी की ओर किसी का ध्यान नहीं था, अगर तेजाब की मात्रा अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बस में सवार घायल यात्री राजेश शर्मा ने बताया मैं अलीगढ़ से बैठा था फर्रुखाबाद वाली बस में, बस अड्डे से थोड़ी दूरी तक ही बस चली थी. उसमें अचानक से ब्लास्ट हुआ. बस में तेजाब रखा हुआ था बोतल में,जिससे सवारिया जल गई. अफरा-तफरी मच गई. सारे शीशे टूट गये बस के अफरातफरी हो गई. मैं सारा घायल हो गया. जलन हो रही है व उल्टियां भी हो रही हैं.




Conclusion:
रोडवेज बस चालक कैलाश चंद्र ने बताया दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रहा था. उसमें तेजाब रखा हुआ था.बोतल फटने से परिचालक घायल हो गया. जिसमें थोड़ी बहुत सवारिया भी घायल हुई थी.बस के अंदर 60 से 70 सवारियां गाड़ी में बैठी थी.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिलाल पाटीदार ने बताया थाना गांधी पार्क क्षेत्र में रोडवेज बस में एक एसिड की बोतल फटी थी. जैसा बताया जा रहा है, अत्यधिक गर्मी होने की वजह से बोतल फट गई. जिसकी वजह से 7 से 8 लोगों को चोट लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की जानकारी कर के विधिक कार्यवाही की जायेगी.

बाईट- राजेश शर्मा (बस में सवार यात्री)
बाईट- कैलाश चंद्र (रोडवेज बस चालक)
बाईट- मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए- अलीगढ़


ललित कुमार अलीगढ़
UP 10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.