वाराणसी: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगे. यह रोड शो कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा से शुरू होकर सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पर पहुंचकर खत्म होगा. जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी एहतियात बरत रखी है.
आपको बता दें कि चंद्रशेखर के पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. वहीं रोड शो के दौरान अराजकता न फैले इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए भीम आर्मी को केवल एक फोर व्हीलर और नौ टू व्हीलर सहित केवल 500 लोगों को रोड शो में शामिल होने का निर्देश दिया है.
प्रशासन ने काफी जद्दोजहद के बाद चंद्रशेखरको रोड शो करने की परमिशन दी है. इस परमिशन की शर्त के अनुसार सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक रोड शो खत्म हो जाना होगा. इसके अलावा 9 बाइक और एक कार को इस रोड शो में शामिल होने की परमिशन दी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि भीम आर्मी के लोग 10 से 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ रोड शो में 500 लोगों कोही शामिल होने के लिए परमिशन दी गई है.
फिलहाल चंद्रशेखर आज वाराणसी पहुंचने के बाद किस तरह से रोड शो में पीएम मोदी या फिर अन्य लोगों पर हमला बोलते हैं यह देखने वाली बात होगी. अब तक चंद्रशेखर वाराणसी आए नहीं है लेकिन समर्थक पूरे जोश खरोश के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं.