कौशांबी : जिले में चौराहे के पास बाइक सवार मां बेटे को डंपर ने कुचल दिया. इस हादसे में मां की घटनास्थल पर मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों की मौत के बाद 3 ग्राम पंचायतों में प्रधानी का चुनाव स्थगित
महिला की मौके पर ही मौत
घटना सराय अकील थाना क्षेत्र के पटेल चौराहे की है. बुधवार को थाना क्षेत्र के बिगहरा उस्मानपुर गांव निवासी बच्ची लाल की पत्नी सुंदरिया (50वर्ष) अपने बेटे चंदन के साथ बाइक में सवार होकर कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में जा रही थी. जैसे ही बाइक सवार मां बेटे सराय अकिल कोतवाली के कस्बा पटेल चौराहा के पास पहुंचे.
तभी तेज रफ्तार डंपर ने बाइक चला रहे युवक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला सुंदरिया की पहिये के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहा बेटा चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में घायल बेटे को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
वाहन चालक हुआ मौके से फरार
बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन डंपर था लेकिन वह लोग उसका नंबर नहीं देख सके. इसके बाद से पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है.