ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: FSDA टीम की छापेमारी, गोदाम में मिली प्रतिबंधित पॉलीथिन - Food Security and Drug Administration

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में फूड सिक्योरिटी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मिली सूचना पर छापेमारी की, जहां इस दौरान गोदाम में रखी भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल बरामद हुआ है. टीम ने कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया है, साथ ही मालिक पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

छापेमारी.
छापेमारी.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:58 PM IST

बाराबंकी: जिले में फूड सिक्योरिटी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफएसडीए विभाग की छापेमारी के दौरान गोदाम में रखी भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल बरामद हुआ है. अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कम्प मच गया, जहां पहुंची टीम ने गोदाम को सील कर दिया है. इसके साथ ही गोदाम के मालिक पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. FSDA का कहना है कि अब मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अपमिश्रित पदार्थों की बिक्री रोके जाने और ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को टीम नगर कोतवाली के दशहरा बाग इलाके में थी. तभी टीम को एक गाड़ी में प्रतिबंधित पॉलीथीन जाती दिखी, जहां गाड़ी को रोकने के बाद पूछताछ में पता चला कि ये प्रतिबंधित आइटम दशहरा बाग के रामलीला मैदान के सामने स्थित अनिल कुमार वर्मा के गोदाम से उठाया गया था.

छापेमारी करने पहुंची टीम ने आनन-फानन में जिलाधिकारी को सूचना देकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गोदाम पर छापेमारी की, जहां गोदाम में भरे पॉलीथीन को देखकर टीम हैरान रह गई. वहीं टीम ने जब जांच पड़ताल की तो 29 बोरियों में प्रत्येक में 25 किलो पॉलीथीन भरी हुई थी. यही नहीं भारी मात्रा में थर्माकोल की प्लेट और कटोरी भी पाई गई. गोदाम मालिक पर 975 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन पाए जाने को लेकर 25 हजार का जुर्माना लगाया. इसके अलावा दस हजार का जुर्माना नगर पालिका प्रशासन ने भी लगाया है.

बाराबंकी: जिले में फूड सिक्योरिटी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफएसडीए विभाग की छापेमारी के दौरान गोदाम में रखी भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल बरामद हुआ है. अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कम्प मच गया, जहां पहुंची टीम ने गोदाम को सील कर दिया है. इसके साथ ही गोदाम के मालिक पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. FSDA का कहना है कि अब मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अपमिश्रित पदार्थों की बिक्री रोके जाने और ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को टीम नगर कोतवाली के दशहरा बाग इलाके में थी. तभी टीम को एक गाड़ी में प्रतिबंधित पॉलीथीन जाती दिखी, जहां गाड़ी को रोकने के बाद पूछताछ में पता चला कि ये प्रतिबंधित आइटम दशहरा बाग के रामलीला मैदान के सामने स्थित अनिल कुमार वर्मा के गोदाम से उठाया गया था.

छापेमारी करने पहुंची टीम ने आनन-फानन में जिलाधिकारी को सूचना देकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गोदाम पर छापेमारी की, जहां गोदाम में भरे पॉलीथीन को देखकर टीम हैरान रह गई. वहीं टीम ने जब जांच पड़ताल की तो 29 बोरियों में प्रत्येक में 25 किलो पॉलीथीन भरी हुई थी. यही नहीं भारी मात्रा में थर्माकोल की प्लेट और कटोरी भी पाई गई. गोदाम मालिक पर 975 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन पाए जाने को लेकर 25 हजार का जुर्माना लगाया. इसके अलावा दस हजार का जुर्माना नगर पालिका प्रशासन ने भी लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.