ETV Bharat / briefs

बदायूं: सरकार की जनहितकारी योजनाओं की पड़ताल - ujjawala yojana

सरकार अपनी योजनाओं के जरिये आम लोगों तक अपनी पैठ बढ़ाती है. सरकार की इन योजनाओं को विकास की धूरी तो वहीं आम लोगों को इसकी सवारी कहा जाता है. जाहिर सी बात है विकास की धूरी चलेगी तभी सवारियों की संख्या में इजाफा होगा.

संवाददाता.
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 11:33 AM IST

बदायूं: मोदीसरकार अपनी योजनाओं वाली पोटली में से स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना और सौभाग्य योजना के नाम पर खूब वाहवाही लूटती नजत आती है. असल जमीन पर इन योजनाओं की दशा-दिशा किस हाल में इसी का रियॉलिटी चेक करने के लिये ईटीवी भारत ने बदायूं के एक गांव की ओर रूख किया. ईटीवी भारत ने जबइन योजनाओं की जमीनी हकीकत की ओर रूखसत किया कई पहलु निकलकर सामने आये. इस दौरान स्थानीयलोगों ने खुलकर इन योजनाओं केहाल-ए- हकीकत को बयां किया.

बदायूं से विशेष रिपोर्ट.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लियेघर- घर मे शौचालय का निर्माण करवाया गया. इसका फायदा भी मिला, जो लोग पहले खुले में शौच जाया करते थे इस योजना के बाद घरों में शौचालय बन जाने से उन्हेंखुले में शौच जानेसे छुटकारा मिल गया. घरों में शौचालय बनने के बाद महिलायें काफी खुश है.

उज्जवला योजना के तहत रसोई को धुंआ मुक्त करने का संकल्प सरकार ने लिया था. इस योजना के जरिये देश के बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन से लैस किया गया है. इस पर ग्रामीण महिलायें कहती है कि मोदी सरकार की यह पहल उनके लिये सौगात है इस से रसोईं का सब काम जल्दी निबटने के साथ हीधुंआ से निजात भी मिल गया.

तीसरी सबसे महत्वपूर्ण योजना है सौभाग्य योजना जिसके तहत गांव -गांव तक रोशनी पहुंची है. इसमें सेकुछ जगह तो ऐसे है जहां आजादी के बाद इस योजना के तहत पहली बार बिजली पहुंची है नहीं तो ढिबरी और लालटेन का सहारा था. इस योजना में एक पेंच भी फंसता नजत आ रहा है वह है मीटर रीडिंग का यानि की बत्ती गुल मीटर चालू जिस पर जिसपर लोगों का कहना है सरकार को इस बेवजह वसूली को रोकना चाहिये.

undefined

बदायूं: मोदीसरकार अपनी योजनाओं वाली पोटली में से स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना और सौभाग्य योजना के नाम पर खूब वाहवाही लूटती नजत आती है. असल जमीन पर इन योजनाओं की दशा-दिशा किस हाल में इसी का रियॉलिटी चेक करने के लिये ईटीवी भारत ने बदायूं के एक गांव की ओर रूख किया. ईटीवी भारत ने जबइन योजनाओं की जमीनी हकीकत की ओर रूखसत किया कई पहलु निकलकर सामने आये. इस दौरान स्थानीयलोगों ने खुलकर इन योजनाओं केहाल-ए- हकीकत को बयां किया.

बदायूं से विशेष रिपोर्ट.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लियेघर- घर मे शौचालय का निर्माण करवाया गया. इसका फायदा भी मिला, जो लोग पहले खुले में शौच जाया करते थे इस योजना के बाद घरों में शौचालय बन जाने से उन्हेंखुले में शौच जानेसे छुटकारा मिल गया. घरों में शौचालय बनने के बाद महिलायें काफी खुश है.

उज्जवला योजना के तहत रसोई को धुंआ मुक्त करने का संकल्प सरकार ने लिया था. इस योजना के जरिये देश के बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन से लैस किया गया है. इस पर ग्रामीण महिलायें कहती है कि मोदी सरकार की यह पहल उनके लिये सौगात है इस से रसोईं का सब काम जल्दी निबटने के साथ हीधुंआ से निजात भी मिल गया.

तीसरी सबसे महत्वपूर्ण योजना है सौभाग्य योजना जिसके तहत गांव -गांव तक रोशनी पहुंची है. इसमें सेकुछ जगह तो ऐसे है जहां आजादी के बाद इस योजना के तहत पहली बार बिजली पहुंची है नहीं तो ढिबरी और लालटेन का सहारा था. इस योजना में एक पेंच भी फंसता नजत आ रहा है वह है मीटर रीडिंग का यानि की बत्ती गुल मीटर चालू जिस पर जिसपर लोगों का कहना है सरकार को इस बेवजह वसूली को रोकना चाहिये.

undefined
Intro:बदायूँ सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाये है स्वच्छ भारत मिशन,उज्जवला योजना और सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोगो के यहां शौचालय का निर्माण किया गया है, वहीं उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया है ,और सौभाग्य योजना जिसके तहत ग्रामीण छेत्रों में लोगो को फ्री बिजली कनेक्शन दिये गये है,इन तीनो योजनाओ का लाभ लेने वाले लाभार्थी क्या कहते है इन योजनाओं के बारे में आइये देखते है इस रिपोर्ट में।


Body:सबसे पहले बात करते है स्वच्छ भारत मिशन की,खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिये इस योजना के तहत घर- घर मे शौचालय का निर्माण करवाया गया,जो लोग पहले खुले में शौच जाया करते थे इस योजना के आने के बाद उनके घरों में शौचालय बन जाने से उन्हें काफी सुभिधा हो गई,पर कई जगह इन शौचालय के पास जानवर बांध देने से लोग इस योजना को पलीता लगाते नजर आते है,पर घरो में शौचालय पहुँच जाने से महिलाये काफी खुश है।

बाइट---ग्रामीण महिला

सरकार की दूसरी महत्पूर्ण योजना है उज्जवला योजना जिसके तहत ग्रामीण महिलाओं की रसोई को धुंआ मुक्त कर दिया गया और उन्हें गैस सिलेंडर उपलव्ध करवाया गया,इसके बारे में जब हमने ग्रामीण महिलाओं से उनकी रसोई में जा कर पूंछा तो वह काफी खुश नजर आई ,उनका कहना था कि मिट्टी के बने चूल्हे से उन्हें मुक्ति मिल गई बरना दिनभर उसके लिये ईंधन इकट्ठा करना पड़ता था ,तब जा कर कहीं खाना बन पाता था,लेकिन गैस आ जाने से रसोई का सब काम जल्दी निबट जाता है,इस से महिलाये काफी खुश दिखी।

बाइट--ग्रामीण महिला


Conclusion:तीसरी सबसे महत्वपूर्ण योजना है सौभाग्य योजना जिसके तहत गाँव -गाँव रोशनी पहुंची है,कुछ जगह तो आजादी के बाद इस योजना के तहत पहली बार लाइट पहुंची है,लेकिन जिन घरों में इस योजना की वजह से लाइट पहुंच गई है वहां कही खुशी है तो कुछ लोग गुस्सा भी है,ग्रामीण महिला के मुताबिक हमे कनेक्शन तो फ्री दे दिया पर अब बिजली का बिल मीटर लगने के बाद से बहुत ज्यादा आ रहा है,हम गरीब इतना बिजली का बिल भर नही सकते हम ये बिजली कनेक्शन कटवा देंगे।

बाइट--ग्रामीण महिला

पीटीसी--समीर सक्सेना

समीर सक्सेना
बदायूँ
9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.