गोरखपुर : नवनिर्वाचित सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने मंगलवार की रात भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में शिरकत की. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जब वह संसद भवन पहुंचे तो सांसदों के लिए आयोजित भोज के दौरान पीएम मोदी को अचानक ही अपने आगे देखकर उनके हाथ की भोजन की थाली हिलने लगी. थोड़ी देर के लिए वह भी घबरा गए, लेकिन जैसे ही पीएम ने उनका हालचाल पूछा तो सब कुछ शांत और एक सपने के पूरे होने का एहसास होने लगा.
बांध डाले सीएम योगी के लिए तारीफों के पुल
- अपने चिर परिचित अंदाज में बोलते हुए रवि किशन अपनी भावुकता भी प्रदर्शित कर रहे थे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बार-बार अपना रहनुमा बताने से भी संकोच नहीं कर रहे थे.
- उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें आगे बढ़ाने में किसी का कोई सहारा नहीं मिला. लेकिन राजनैतिक करियर में योगी महाराज ने उनका ऐसा हाथ पकड़ा और सिर पर हाथ रखा कि उनके लिए जो सपना था वह हकीकत में बदल गया.
- योगी जी ना होते, उनकी प्रेरणा और मेहनत करने का दिया हुआ जुनून न होता तो शायद गोरखपुर की जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त ना होता. उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी है योगी आदित्यनाथ की वजह से हैं.
- रवि किशन ने गोरखपुर वासियों और खासकर युवाओं को भरोसा दिलाया कि वह चुनाव में जो वादा करके आए थे उसे जरूर पूरा करेंगे.
- सीएम योगी आदित्यनाथ के सहयोग से वह फिल्म स्टूडियो के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. जिससे हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा.
- गोरखपुर से एक नहीं एक हजार रवि किशन निकलकर पूर्वांचल और बॉलीवुड में जलवा बिखेरेंगे.
अभिनंदन समारोह में फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले सांसद ने मंच के सभी लोगों का अभिनंदन कर मन मोहा तो अपने फिल्मी स्टाइल में कुछ बातें करके मौजूद कार्यकर्ताओं की जमकर तालियां भी बटोरी.