चित्रकूट : रानीपुर वन्य जीव विहार को सरकार अब टाइगर रिजर्व का रूप देने की तैयारी कर रही है. जीव-जंतुओं के रहने खाने-पीने और उनकी संख्या की भी गणना करने पहुंचे लखनऊ से पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि दो साल से चल रही कोशिश अब अंतिम रूप ले रही है और जल्द ही इसे टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया जाएगा.
- चित्रकूट में स्थित रानीपुर वन्य जीव विहार की 2 तरफ की सीमाएं मध्यप्रदेश से लगी है.
- 1981 में घोषित हुए रानीपुर वन्य जीव विहार को अब सरकार टाइगर रिजर्व का रूप देने की तैयारी की जा रही है.
- अधिकारियों की माने तो यहां का परिवेश बाघ और तेंदुए जैसे मांसाहारी जीवों के लिए बहुत ही उन्नत है.
लखनऊ से आए वन जीव प्रतिपालक सुनील चौधरी ने बताया कि
- रानीपुर वन्य जीव विहार में मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व से भी कई बाघ यहां पर आ गए हैं. जिसकी बराबर निगरानी की जा रही है.
- 2 साल पहले शुरू हुआ टाइगर रिजर्व का अभियान अब अंतिम रूप ले रहा है. जल्द ही हम टाइगर रिजर्व बनाकर यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देंगे.
- इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और वनों के संरक्षण के साथ ही रहने वाले वन्य जीवों की रक्षा भी हो सकेगी.