रामपुर: कोतवाली शाहाबाद में पुलिस ने ट्यूबवेल के कमरे से भारी मात्रा में बम बरामद किये हैं. इन बमों को दो कट्टों में बंद करके रखा गया था. दरअसल मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है. इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से आसपास के क्षेत्र और उस कमरे को सील कर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस को कोतवाली शाहाबाद स्थित खरसोल गांव के पास रायपुर के जंगल में भारी मात्रा में बम होने की सूचना मिली थी.
- सूचना पाकर पुलिस टीम चिन्हित जगह पर पहुंची और ट्यूबवेल के कमरे में दो बोरियों में बम बरामद किया.
- पुलिस ने बमों के जखीरे को देखते हुए कमरे को तत्काल सील कर दिया और बरेली बम निरोधक दस्ते को सूचना दी.
- मौके से ट्यूबवेल के मालिक जहीर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है.
- आसपास के इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
- इतनी बड़ी मात्रा में बम मिलने की सूचना से प्रशासन में हंड़कंप मच गया और आनन-फानन में उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस को सूचना मिली मिली थी कि कुछ अराजक तत्वों ने बम छिपा रखे हैं. छापेमारी के दौरान दो कट्टों में देसी बम बरामद हुए हैं. बम का साइज क्रिकेट बॉल से बड़ा है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. बम निरोधक दस्ते को जानकारी देकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
- डीएस गुप्ता, उप जिलाधिकारी