लखनऊ : महंत दिनेशानंद सरस्वती हत्याकांड से पूरे लखनऊ में सनसनी मची हुई है. जहां मामले में पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. वहीं लखनऊ दौरे पर आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को महंत की पत्नी ने मांग पत्र सौंपकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. जिसके बाद गृहमंत्री ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है.
शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिनेशानंद सरस्वती की पत्नी खुशबू और बच्चों ने मुलाकात की और अपना मांग पत्र सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. राजनाथ सिंह और महापौर संयुक्ता भाटिया ने उनका मांग पत्र लेकर आश्वासन दिया कि हत्याकांड में उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. साथ ही जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि महंत दिनेशानन्द सरस्वती की बीते बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.