कानपुर: यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे छठ के त्योहार पर आज से 5 जोड़ी और ट्रेनें चलाने जा रहा है, जो दूसरे दिन वापस आकर बंद हो जाएंगी. आपको बताते चलें कि नई दिल्ली से इस्लामपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए दूसरी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए तीसरी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है और नई दिल्ली से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. आनंद विहार से भागलपुर के लिए पांचवीं विशेष ट्रेन चलाई जा रही है.
नई दिल्ली से इस्लामपुर के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर को चलेगी और इस्लामपुर से 18 नवंबर को आ जाएगी. ट्रेन नंबर 04492 नई दिल्ली से रात 8:00 बजे चलकर रात 2:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. वहीं दोपहर 2:45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी. आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर विशेष ट्रेन 17 नवंबर को चलकर 18 नवंबर को वापस होगी. यह ट्रेन संख्या 04496 आनंद विहार से शाम 4:55 बजे चलकर रात 10:10 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और सुबह 11:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए विशेष ट्रेन 17 और 18 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन 18 और 19 को पटना से वापस होगी. ट्रेन संख्या 04002 आनंद विहार से रात 9:00 बजे चलकर रात 2:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और सुबह 11:30 बजे पटना पहुंचेगी. नई दिल्ली से जयनगर त्यौहार स्पेशल 17 नवंबर को चलेगी और 19 नवंबर को वापस जाएगी. यह ट्रेन संख्या 04016 नई दिल्ली से रात 11:55 बजे चलकर सुबह 6:05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और रात 10:45 बजे जयनगर पहुंचेगी . आनंद विहार से भागलपुर के लिए विशेष ट्रेन 17 नवंबर को चलकर 18 को वापस होगी. ट्रेन संख्या 06018 आनंद विहार से 10:30 बजे चलकर सुबह 5:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. वहीं दूसरे दिन रात 8:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी.