ETV Bharat / briefs

चुनाव बाद कॉलोनी का निर्माण करेगा रायबरेली विकास प्राधिकरण - amol vihar

रायबरेली में अमोल विहार में पहले से ही 22 मकान बनाये जा रहे हैं, जिनका आवंटन हो चुका है. 8 मकान बनाए जा चुके हैं. बाकी के 16 बन रहे हैं. 18 मकान और बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जो पास हो गया है.

रायबरेली विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 4:14 PM IST

रायबरेली : सई नदी के तट पर अमोल विहार के नाम से सालों से पड़ी बंजर जमीन पर आखिकार कॉलोनी बनाने का निर्णय ले लिया गया. विकास प्राधिकरण ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था जो पास हो गया है. अब आचार संहिता खत्म होने के बाद जल्द ही मकान निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

कॉलोनी का निर्माण करेगा रायबरेली विकास प्राधिकरण.

प्रयागराज और कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कोने पर सई नदी के तट पर अमोल विहार नाम से जानी जाने वाली यह जमीन रायबरेली विकास प्रधिकरण के अधिकार में वर्षों से पड़ी थी. प्राधिकरण ने इस जमीन पर फ्लैट बनवाए, लेकिन उनके खरीददार नहीं मिलने से अब वहां एलआईजी मकान बनाने की योजना बनाई गई.

इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया, जो पास हो गया और बजट भी आ गया. इसी बीच चुनावों की घोषणा हो गई और आचार संहिता लागू कर दी गई, जिसकी वजह से मकान बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया.

etv bharat
रायबरेली विकास प्राधिकरण.

रायबरेली विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अजय कुमार राय ने बताया कि अमोल विहार में पहले से ही 22 मकान बनाए जा रहे हैं, जिनका आवंटन हो चुका है. 8 मकान बनाए जा चुके हैं बाकी के 16 बन रहे हैं. 18 मकान और बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था जो कि पास हो गया है. हमारे पास बजट भी आ चुका है. आचार संहिता समाप्त होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

रायबरेली : सई नदी के तट पर अमोल विहार के नाम से सालों से पड़ी बंजर जमीन पर आखिकार कॉलोनी बनाने का निर्णय ले लिया गया. विकास प्राधिकरण ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था जो पास हो गया है. अब आचार संहिता खत्म होने के बाद जल्द ही मकान निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

कॉलोनी का निर्माण करेगा रायबरेली विकास प्राधिकरण.

प्रयागराज और कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कोने पर सई नदी के तट पर अमोल विहार नाम से जानी जाने वाली यह जमीन रायबरेली विकास प्रधिकरण के अधिकार में वर्षों से पड़ी थी. प्राधिकरण ने इस जमीन पर फ्लैट बनवाए, लेकिन उनके खरीददार नहीं मिलने से अब वहां एलआईजी मकान बनाने की योजना बनाई गई.

इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया, जो पास हो गया और बजट भी आ गया. इसी बीच चुनावों की घोषणा हो गई और आचार संहिता लागू कर दी गई, जिसकी वजह से मकान बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया.

etv bharat
रायबरेली विकास प्राधिकरण.

रायबरेली विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अजय कुमार राय ने बताया कि अमोल विहार में पहले से ही 22 मकान बनाए जा रहे हैं, जिनका आवंटन हो चुका है. 8 मकान बनाए जा चुके हैं बाकी के 16 बन रहे हैं. 18 मकान और बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था जो कि पास हो गया है. हमारे पास बजट भी आ चुका है. आचार संहिता समाप्त होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

Intro:सालो से बंजर पड़ी जमीन पर आखिकार विकास प्राधिकरण मेहरबान हो ही गया और उसपर कालोनी बनाने का निर्णय कर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया।प्रस्ताव पास भी हो गया लेकिन आचार संहिता लागू होने की वजह से काम रुक गया।ये जमीन सईं नदी के किनारे है और प्राधिकरण ने पहले तो इसे भूखंड के तौर पर बेचा फिर लोगो का पैसा वापस कर वंहा पर करोड़ो की लागत से फ्लैट बनाये और अब बाकी बची जमीन पर कालोनी बनाने का निर्णय लिया है।इस कालोनी को बनाने में करोड़ो का खर्च आएगा।


Body:दरअसल प्रयागराज व कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कोने पर सई नदी के तट पर अमोल विहार नाम ऐसे जाने वाली ये जमीन रायबरेली विकास प्रधिकरण के अधिकार में वर्षो से पड़ी थी।भूमाफियाओ की निगाह भी इस जमीन पर थी और कई बार उन्होंने कब्जा करने की कोशिश भी की लेकिन जिला प्रशासन ने उनके मंसूबो को कामयाब नही होने दिया।फिर प्राधिकरण ने इस जमीन को भूखंडों में बेचना शुरू किया लेकिन इसी बीच ऊपर से आदेश आया और बिक्री रोक कर जिनसे पैसा लिया गया था उन्हें वापस कर वंहा पर फ्लैट बनवाये गए लेकिन उनके खरीदार नही मिले तो थकहार कर अब वंहा एलआईजी के मकान बनाने की योजना बनाई गई और इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया जो पास हो गया और बजट भी आ गया लेकिन इसी भी चुनावो की घोषणा हो गई और आचार संहिता लागू हो गई जिसकी वजह से कार्य शुरू नही पाया।

रायबरेली विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अजय कुमार राय ने बताया कि अमोल विहार में पहले से ही 22 मकान बनाये जा रहे है जिनका आवंटन हो चुका है।8 मकान कंप्लीट है बाकी के 16 बन रहे है।18 मकान और बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था जोकि पास हो गया है। हमारे पास बजट भी आ चुका है ।आचार संहिता समाप्त होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

बाईट- अजय कुमार राय (अधिशाषी अभियंता आरडीए)

प्रभाकर त्रिपाठी
रायबरेली
9984524647


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.