एटा: सकरौली थाना क्षेत्र में दो महीने पहले हुई दो मासूमों की हत्या के मामले का एटा पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों की हत्या उनके चाचा राधेश्याम ने ही की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी राधेश्याम साइको किलर है. मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी राधेश्याम ने अपने भाई विश्वनाथ को जान से मारने की कोशिश की. बहरहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 4 अप्रैल को धर्मपुर गांव में एक 10 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बच्चे का शव घर के पास बनी झोपड़ी में मिला था. इसके बाद 9 जून को ही उसके मौसेरे भाई की भी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी और उसका भी शव उसी झोपड़ी में मिला था. दोनों ही बच्चों के गले में धारदार हथियार के निशान पाए गए थे.
भाई को मारने की कोशिश
मामले का खुलासा 11 जून को तब हुआ, जब हत्यारे ने अपने भाई विश्वनाथ के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. विश्वनाथ ने हमला होता देख शोर मचाया, जिससे आवाज सुनकर कई लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों को देखकर आरोपी राधेश्याम घटनास्थल से फरार हो गया. पीड़ित विश्वनाथ ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए शनिवार को फरार आरोपी राधेश्याम को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राधेश्याम में सख्ती से पूछताछ में अपने दोनों भतीजों की हत्या की बात कबूली है. साथ ही भाई को भी जान मारने का प्रयास किया. आरोपी ने बताया कि हत्या करने में उसे मजा आता है. इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि वो आगे कई और लोगों की भी हत्या करने वाला था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.