मथुरा: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के संविदा कर्मचारी संघ ने कैंट काली मंदिर स्थित विद्युत कार्यालय में अपनी मागों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि हर वर्ष हमारे वेतन में घपला किया जाता रहा है. हमारा वेतन भी चार-चार महीने तक नहीं दिया जाता.
कर्मचारियों का कहना है कि अब वही कार्य बाहरी कंपनियों के कर्मचारियों से कराया जा रहा है. उस कार्य के लिए उन्हें अधिक वेतन दिया जा रहा है. उनका कहना है कि हम कम वेतन में काम करने कि लिए तैयार हैं. हम लोग कम पैसों में इस कार्य को अच्छे तरीके से करते आ रहे हैं.
साथ ही उनका कहना है कि इस संबंध में प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल आगरा के यहां गुहार लगाई जाएगी. फिर भी बात नहीं बनती है तो ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के पास जाकर रोजी-रोटी के सवाल पर निवेदन किया जाएगा. इन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे.