आगरा: अपने स्वर्गवासी पिता की इच्छा पूरी करने के लिए परिवार अपने बेटे की शादी के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लाया. जब दूल्हा और दुल्हन का हेलीकॉप्टर चाहरवाटी अकोला कस्बा में उतरा तो उन्हें देखने भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने दूल्हा और दुल्हन के स्वागत में फूल बरसाए. दूल्हा पेशे से इंजीनियर है और अपने दादा का सपना पूरा करने पर फूला नहीं समा रहा. वहीं परिवार के इस कदम की आसपास के इलाके में सराहना भी खूब हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार अकोला में कोई दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा कर लाया है.
बता दें कि चाहरवाटी की अकोला ग्राम पंचायत के मजरा नगला परिमाल निवासी इंजीनियर विवेक चाहर (24) की शादी सोमवार को गुरुग्राम में संपन्न हुई. विवेक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और हैदराबाद में काम करते हैं. विवाह समारोह के दो दिन बाद वह अपनी दुल्हन नेहा चौधरी को हेलीकॉप्टर से विदा कर अपने घर अकोला लाए. कस्बा अकोला स्थित चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय के प्रांगण में हेलीकॉप्टर उतारा गया. हेलीकॉप्टर से जब दूल्हा विवेक चाहर और दुल्हन नेहा चौधरी उतरे तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट रहे. लोगों के लिए यह सब पहली बार और हैरान करने वाला था. एहतियात के लिए इस दौरान पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रही.
स्वर्गवासी पिता की इच्छा पूरी की: दूल्हे के पिता राकेश चाहर ने बताया कि उनका बेटा विवेक मेरे परिवार के हर सदस्य का बेहद ध्यान रखता है. मेहनती है. परिवार में छोटी-छोटी खुशियों के प्रयास करता है. बेटे विवेक की शादी गुरुग्राम की नेहा चौधरी के साथ हुई है. उसके बाद हम लोग पुत्रवधु को हेलीकॉप्टर से विदा करा कर लाए हैं. मेरे स्वर्गीय पिता राजेंद्र सिंह चाहर और मेरी माता चंद्रवती की सपना था कि नाती की बहू हेलीकॉप्टर से लाई जाए. चाहरवाटी में ये करना है. वे यूपी पुलिस में हेडकांस्टेबल पद से रिटायर हुए. पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. मगर, उनकी इच्छा और सपने को पूरा करने के लिए बेटे विवेक और पुत्रवधु नेहा चौधरी को हेलीकॉप्टर से लाया गया है. इधर, राकेश चाहर के परिवार ने जिस अंदाज में स्वर्गवासी पिता की इच्छा पूरी की, उनके परिवार की गांव के साथ ही आसपास के गांव के लोग भी सराहना कर रहे हैं.
दुल्हन देखने उमड़ी भीड़ : दूल्हा विवेक चाहर ने बताया कि मेरा परिवार हवेली परिवार से है. मेरे स्वर्गवासी दादा की इच्छा और सपना पूरा करने के लिए पिता और चाचा ने ये सब किया है. उन्होंने हेलीकॉप्टर से मेरी जीवन संगिनी को विदा कराकर लाने की व्यवस्था की. पिता और चाचा ने दादा की इच्छा पूरी करके उनका सिर भी ऊंचा किया है. वहीं, दुल्हन नेहा चौधरी ने बताया कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं हेलीकॉप्टर से विदा होकर ससुराल जाऊंगी. मेरे लिए एक सपने के समान है. वैसे मैं पहले हेलीकॉप्टर में बैठी हूं. मगर, जीवन साथी के साथ हेलीकॉप्टर से विदा होकर आई हूं. मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं खुश नसीब भी हूं. मेरी जीवन साथी और ससुरालीजनों ने ये सब किया है.
यह भी पढ़ें : दिल में चुभ गई बात तो दुल्हन को विदा कराने हेलीकाप्टर से पहुंचा दूल्हा
यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर से इस तरह दुल्हन को विदा करा ले गया दूल्हा...देखिए यह वीडियो