ETV Bharat / briefs

रामपुर: डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर किसानों का प्रदर्शन - prices of petrol diesel

यूपी के रामपुर जिले में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी की अध्यक्षता में सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:49 PM IST

रामपुर: भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने बैलगाड़ी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हनीफ वारसी ने बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विरोध दर्ज किया. इस दौरान काफी तादाद में किसान मौजूद थे. साथ ही हनीफ वारसी ने सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

बैलगाड़ी पर बैठ किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हनीफ वारसी ने कहा किसान पहले ही बर्बाद था. अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने उसे और बर्बाद कर दिया. जिले में पिछले कई दिनों से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी इसका जमकर विरोध कर रही है. अब इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भी कूद पड़ा है.

प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने अपने साथ कई किसानों को लेकर बढ़ते हुए डीजल-पेट्रोल के दामों का विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिया.

'किसानों की हालत खराब'
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि हमारे किसान मजदूरों की अब हैसियत नहीं रही कि हम पेट्रोल-डीजल इस्तेमाल कर सकें. हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं. हनीफ वारसी ने कहा केंद्र में बैठे लोग चाहे वह प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री हों, जब यह लोग 2013 में विपक्ष में थे, तब यह लोग चीख-चीखकर रोड पर बैठा करते थे. साथ ही कहते थे कि मनमोहन सिंह को सरकार चलानी नहीं आती है.

'लूटने का काम कर रही भाजपा सरकार'
हनीफ वारसी ने कहा हमें उम्मीद थी कि जब यह लोग सत्ता में आएंगे तो हमें डीजल-पेट्रोल 25 से 30 रुपये लीटर मिलेगा. उस समय कच्चा तेल 110 डॉलर प्रति बैरल था. इस वक्त 40 डॉलर प्रति बैरल है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को सिर्फ लूटने का काम कर रही है.

रामपुर: भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने बैलगाड़ी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हनीफ वारसी ने बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विरोध दर्ज किया. इस दौरान काफी तादाद में किसान मौजूद थे. साथ ही हनीफ वारसी ने सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

बैलगाड़ी पर बैठ किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हनीफ वारसी ने कहा किसान पहले ही बर्बाद था. अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने उसे और बर्बाद कर दिया. जिले में पिछले कई दिनों से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी इसका जमकर विरोध कर रही है. अब इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भी कूद पड़ा है.

प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने अपने साथ कई किसानों को लेकर बढ़ते हुए डीजल-पेट्रोल के दामों का विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिया.

'किसानों की हालत खराब'
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि हमारे किसान मजदूरों की अब हैसियत नहीं रही कि हम पेट्रोल-डीजल इस्तेमाल कर सकें. हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं. हनीफ वारसी ने कहा केंद्र में बैठे लोग चाहे वह प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री हों, जब यह लोग 2013 में विपक्ष में थे, तब यह लोग चीख-चीखकर रोड पर बैठा करते थे. साथ ही कहते थे कि मनमोहन सिंह को सरकार चलानी नहीं आती है.

'लूटने का काम कर रही भाजपा सरकार'
हनीफ वारसी ने कहा हमें उम्मीद थी कि जब यह लोग सत्ता में आएंगे तो हमें डीजल-पेट्रोल 25 से 30 रुपये लीटर मिलेगा. उस समय कच्चा तेल 110 डॉलर प्रति बैरल था. इस वक्त 40 डॉलर प्रति बैरल है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को सिर्फ लूटने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.