ETV Bharat / briefs

सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, उच्च शिक्षा में नियुक्ति पर आरक्षण का किया विरोध - केंद्रीय विश्वविद्यालयों

केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति के लिए आरक्षण कम किए जाने को लेकर आज राजधानी के हजरतगंज में जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया गया. हजरतगंज के मुख्य चौराहे को जाम करते हुए प्रदर्शनकारी सड़कों पर बैठ गए और सरकार के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की.

विश्वविद्यालयों में नियुक्ति को लेकर पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 11:16 PM IST


लखनऊ: केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में नियुक्ति के लिए आरक्षण कम किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी हजरतगंज के मुख्य चौराहे पर सड़क पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विश्वविद्यालयों में नियुक्ति को लेकर पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग


प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीजेपी सरकार लगातार पिछड़ों और दलितों का शोषण कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 200 प्वाइंट वाली आरक्षण व्यवस्था को वापस लागू करे. 13 प्वाइंटस रोस्टर लागू करने का मुख्य मकसद दलितों और पिछड़ों को शिक्षा से दूर करना है.सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों का लगातार शोषण किया जा रहा है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि न्यायपालिका और निजी क्षेत्र में रोजगार को लेकर उदासीनता दिखाई जा रही है. सरकार की इस नीति के कारण देश और प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के साथ लगातार यह देखा गया है कि बड़े व्यापारिक घरानों के हाथों में देश के अमूल्य धरोहर और प्रतिष्ठित संस्थानों को गिरवी रखा जा रहा है. मांगों को पूरा नहीं किये जाने पर प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त विरोध की चेतावनी भी दी है.

undefined


लखनऊ: केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में नियुक्ति के लिए आरक्षण कम किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी हजरतगंज के मुख्य चौराहे पर सड़क पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विश्वविद्यालयों में नियुक्ति को लेकर पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग


प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीजेपी सरकार लगातार पिछड़ों और दलितों का शोषण कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 200 प्वाइंट वाली आरक्षण व्यवस्था को वापस लागू करे. 13 प्वाइंटस रोस्टर लागू करने का मुख्य मकसद दलितों और पिछड़ों को शिक्षा से दूर करना है.सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों का लगातार शोषण किया जा रहा है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि न्यायपालिका और निजी क्षेत्र में रोजगार को लेकर उदासीनता दिखाई जा रही है. सरकार की इस नीति के कारण देश और प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के साथ लगातार यह देखा गया है कि बड़े व्यापारिक घरानों के हाथों में देश के अमूल्य धरोहर और प्रतिष्ठित संस्थानों को गिरवी रखा जा रहा है. मांगों को पूरा नहीं किये जाने पर प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त विरोध की चेतावनी भी दी है.

undefined
Intro:केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति के लिए आरक्षण कम किए जाने को लेकर आज राजधानी के हजरतगंज जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया गया। हजरतगंज के मेन चौराहे को जाम करते हुए प्रदर्शनकारियों सड़कों पर बैठ गए और सरकार के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी लगाई जा रही है। यहां पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और राजनीतिक पार्टी के लोग शामिल रहे। इनका कहना है कि यदि पुरानी व्यवस्था फिर से लागू नहीं की जाती है तो इसका जबरदस्त विरोध किया जाएगा।


Body:आज राजधानी लखनऊ में केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में नियुक्ति के लिए आरक्षण कम किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने हजरतगंज के मुख्य चौराहे पर जाम करते हुए सड़कों पर बैठ गए। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीजेपी सरकार लगातार पिछड़ों और दलितों का शोषण कर रही है। सरकार पर मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 200 पॉइंट वाली आरक्षण व्यवस्था को वापस लागू करें। उन्होंने कहा कि 13 प्वाइंटस लागू करने का मुख्य मकसद दलितों और पिछड़ों को शिक्षा से दूर करना है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और निजी क्षेत्र में रोजगार को लेकर उदासीनता दिखाई जा रही है। सरकार की इस नीति के कारण देश और प्रदेश में बेरोजगारी की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही जिन लोगों ने निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के साथ लगातार यह देखा गया है कि बड़े व्यापारिक घरानों के हाथों में देश का अमूल्य धरोहर व प्रतिष्ठित संस्थानों को गिरवी रखा जा रहा है। इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अभी शांतिपूर्ण विरोध किया जा रहा है। कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो सड़कों पर उतर कर इसका जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बाईट_ शिक्षक प्रतीभा राज

बाईट_ सपा नेत्री पूजा यादव


Conclusion:विश्वविद्यालयों में आरक्षण की व्यवस्था को लेकर लागू किए गए प्रणाली के खिलाफ आज राजधानी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। हजरतगंज की मुख्य मार्ग को जाम करते हुए धरना दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं। पिछड़ा वर्ग और दलित वर्ग के शोषण के विरुद्ध है आवाज उठाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया जाता है तो सड़कों पर उतरकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

रितेश यादव
UP10003
09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.