लखनऊ: जिले के मड़ियाव थाना अंतर्गत दाऊद नगर चौराहे पर नए बिजली उपकेंद्र का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इस बिजली उपकेंद्र के निर्माण हो जाने से फैजुल्लागंज में स्थित बिजली उपकेंद्र पर बढ़ते हुए लोड को कम किया जा सकेगा. वहीं, इस नये बिजली उपकेंद्र की शुरूआत जून माह में हो जाने के बाद से ग्रामीण क्षेत्र नयादाउदनगर, पुराना दाउदनगर, ककौली, अल्लू नगर डिगुरिया, डुडौली, घैला जैसे दर्जनों गांव तक बिजली सुचार रूप से संचालित हो सकेगी, जिससे गांव का अंधेरा खत्म हो सकेगा.
यह भी पढ़ें: क्या जितिन प्रसाद के जरिए BJP ब्राह्मण मतदाताओं को मनाने में जुटी ?
नए बिजली उपकेंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा बिजली का लाभ
लखनऊ के दाउद नगर चौराहे पर नए बिजली उपकेंद्र के निर्माण हो जाने के बाद आसानी से गांव तक बिजली पहुंच सकेगी और गांव रोशनी से रोशन हो सकेंगे. लोगों का कहना है कि लंबे समय से कई गांव में बिजली का अभाव था. इस उपकेंद्र के बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं, बिजली से चलने वाले सरकारी नलकूप सुचारु रूप से चल पाएंगे, जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई हो पाएगी. बिजली के उपलब्ध हो जाने से गांव के बच्चे आसानी से नेट से जुड़ पाएंगे और बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार देखने को मिलेगा.
इस माह में हो सकता है शुरू
एक्सईएन अजय कनोजिया ने बताया कि फैजुल्लागंज में स्थित पावर हाउस पर लगातार बिजली को लेकर लोड पड़ रहा था. जिस को ध्यान में रखते हुए नया बिजली उपकेंद्र का निर्माण कराया गया है, जिससे आसपास के शहरी इलाके के अलावा गांव क्षेत्रों में भी बिजली को आसानी से पहुंचा जा सके. इसे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं का लाभ मिल सके. इस उपकेंद्र को जल्द ही इस माह में शुरू किया जाएगा.
सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक पहुंचे उजियारा
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे धरातल स्तर पर हर घरों तक बिजली पहुंच सके. गांव में उजाला लाया जा सके, जिससे उजाले में शिक्षा ग्रहण करने से लेकर किसान के खेतों की सिंचाई तक हर सुविधाएं आसानी से और सुलभता से उपलब्ध हो सके.