लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठने की घटना की चर्चाएं पूरे देश में हो रही हैं. जहां इस घटना से राजनीतिक महकमे में हलचल है वही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी लोग इस घटना पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इसी क्रम में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पश्चिम बंगाल की घटनाओं से जोड़ते हुए एक टिप्पणी की है जो राजधानी लखनऊ में चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रोफेसर ने फेसबुक पर घटना का जिक्र करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दुर्गा की संज्ञा दी है, वहीं इशारों में सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी प्रोफेसर ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए तोता कहां है. हालांकि अपनी पूरी पोस्ट में प्रोफेसर ने कहीं पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम नहीं लिया है लेकिन जिस तरीके से उनकी पोस्ट है उससे सीधा इशारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर जाता है.
डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अटल बिहारी वाजपेई ने कभी इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था लेकिन मुझे लगता है कि दुर्गा से मिलती-जुलती छवि वास्तव में ममता बनर्जी की है. दिल्ली मैं मुख्यमंत्री दफ्तर में छापेमारी कर सीबीआई ने अपना मान बढ़ाया था कुंभ स्नान कर तोता सीधे पश्चिम बंगाल के लिए उड़ गया तब तोते भाई को यह नहीं पता था अबकि वहां रणबांकुरी ममता दीदी रहती हैं तोता बेचारा टेटे करने लगा.