ETV Bharat / briefs

हरदोई: रेलवे स्टेशन में लगा वाटर एटीएम हुआ खराब, बढ़ा पेय जल का संकट - हरदोई रेलवे स्टेशन

गर्मी का मौसम नजदीक आते ही जब लोगों की जुबान सूखने लगे तो उन्हें सिर्फ एक ही चीज की जरूरत महसूस होती है "वो है पेय जल". हरदोई रेलवे स्टेशन में पेय जल को लेकर रेल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. यहां लंबे समय से यात्रियों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

हरदोई रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 9:16 AM IST

हरदोई: गर्मी का मौसम नजदीक आते ही पेय जल की समस्या सामने आने लगती है. हरदोई रेलवे स्टेशन वैसे तो अपनी लापरवाहियों के चलते हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. लेकिन बात जब पेय जल की व्यवस्थाओं की हो तो इसमें हमेशा से ही जिले के रेल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. यहां लंबे समय से यात्रियों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

हरदोई रेलवे स्टेशन पर बरकरार है पेयजल की समस्या


प्लेटफार्म में यात्रियों की सहूलियत के लिए वाटर एटीएम लगाए गए थे. यहां पर लगा वाटर एटीएम काफी दिनों से खराब पड़ा है. जिससे स्टेशन पर आए यात्रियों को पैसे खर्च कर पानी खरीदना पड़ता है. जो कि एक गरीब के लिए ये बेहद मुश्किल साबित होता है. उन्हें मजबूरन अपनी जेब ढीली कर पानी की महंगी बोतलें खरीदनी पड़ती हैं. एक यात्री से जब इस संबंध में बात की गई तो उसका दर्द छलक पड़ा.


जब इस संबंध में डीआरएम से जानकारी ली गयी तो वह इस मामले में लीपा पोती कर समस्या पर पर्दा डालते नजर आए. उन्होंने इस समस्या पर पूछे गए सवाल को टालते हुए अन्य बातों की जानकारी तो दे डाली, लेकिन इस बड़ी समस्या पर बोलना मुनासिफ नहीं समझा.

हरदोई: गर्मी का मौसम नजदीक आते ही पेय जल की समस्या सामने आने लगती है. हरदोई रेलवे स्टेशन वैसे तो अपनी लापरवाहियों के चलते हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. लेकिन बात जब पेय जल की व्यवस्थाओं की हो तो इसमें हमेशा से ही जिले के रेल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. यहां लंबे समय से यात्रियों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

हरदोई रेलवे स्टेशन पर बरकरार है पेयजल की समस्या


प्लेटफार्म में यात्रियों की सहूलियत के लिए वाटर एटीएम लगाए गए थे. यहां पर लगा वाटर एटीएम काफी दिनों से खराब पड़ा है. जिससे स्टेशन पर आए यात्रियों को पैसे खर्च कर पानी खरीदना पड़ता है. जो कि एक गरीब के लिए ये बेहद मुश्किल साबित होता है. उन्हें मजबूरन अपनी जेब ढीली कर पानी की महंगी बोतलें खरीदनी पड़ती हैं. एक यात्री से जब इस संबंध में बात की गई तो उसका दर्द छलक पड़ा.


जब इस संबंध में डीआरएम से जानकारी ली गयी तो वह इस मामले में लीपा पोती कर समस्या पर पर्दा डालते नजर आए. उन्होंने इस समस्या पर पूछे गए सवाल को टालते हुए अन्य बातों की जानकारी तो दे डाली, लेकिन इस बड़ी समस्या पर बोलना मुनासिफ नहीं समझा.

Intro:अक़्क़श शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--गर्मी का मौसम नजदीक आते ही अब लोगों की जुबान सूखते ही उन्हें सिर्फ एक ही चीज़ की जरूरत महसूस होगी, जिसकी कमी हमेशा ही खलती रही है, वो है पेय जल।हम बात कर रहे हैं चील चिलाती हुई गर्मी में पेय जल संकट की।जिले में भले ही जल संकट को दूर करने के लिए तमाम खास व्यवस्थाओं को लागू किया जा रहा हो, लेकिन बात जब रेलवे स्टेशन की करें तो बात चौकाने वाली सामने आ ही जाती है।यहां विगक्त लम्बे समय से यात्रियों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।यहां पर आने जाने वाले यात्री या तो घर से पानी लेकर आते है और या तो उन्हें पैसे खर्च कर पानी खरीदना पड़ता है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले का रेलवे स्टेशन वैसे तो अपनी लापरवाहियों के चलते हमेशा से ही चर्चाओं में रह है।लेकिन बात जब पेय जल की व्यवस्थाओं की हो तो इसमें हमेशा से ही जिले के रेल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।आज भी हम बात इसी मुद्दे पर करने जा रहे हैं।ईटीवी की टीम ने जब यहाँ का जायजा लिया तो स्थिति पूर्व की भांति दयनीय ही थी।यहां यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाए गए वाटर एटीएम आज भी धूल खाते नज़र आ रहे हैं।विगत कुछ वर्षों पहले इन एटीएमो को यात्रियों की सहूलियत के लिए स्थापित किया गया था।जिससे कि आर्थिक रूप से कमज़ोर यात्री सस्ते में पीने के पानी को ले सकें और चील चिलाती हुई गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकें।लेकिन आज भी या तो ऐसे यात्री घर से पानी लेकर आते है और या तो उन्हें मजबूरन अपनी जेब ढीली कर पानी की महंगी बोतलें खरीदनी पड़ती हैं।जिन्हें एक पैसे वाला व्यक्ति तो खरीद सकता है लेकिन एक गरीब के लिए ये बेहद मुश्किल और नामुमकिन साबित होता है, हालांकि प्यास बुझाने के लिए उन्हें मजबूरन बीसों रुपये खर्चने पड़ते हैं।क्योंकि स्टेशन पतिसर में लगे वॉटर एटीएम महज दिखावे के लिए बने खड़े हैं।एक यात्री से जब इस संबंध में बात की गई तो उसका दर्द छलक उठा।

बाईट--यात्री
विसुअल

वीओ--2--वहीं जब इस संबंध में डीआरएम से जानकारी ली गयी तो वे मामले की लीपा पोती करते और बात पर पर्दा डालते हुए जरूर नज़र आये।उन्होंने इस समस्या पर पूछे गए सवाल को टालते हुए अन्य बातों की जानकारी तो दे डाली, लेकिन इस बड़ी समस्या पर बोलना मुनासिफ नहीं समझा।

बाईट--ए के सिंघल--डीआरएम

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.