वाराणसी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो लंका चौराहे से शुरू हुआ. इस रोड में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. सबसे पहले प्रियंका गांधी ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद इस रोड शो की शुरुआत हुई, प्रियंका के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी मौजूद रहे. इस रोड शो को गोदौलिया तक जाना था. पूरे रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करतीं रहीं और कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ातीं रहीं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा. बता दें पीएम मोदी ने भी इसी स्थान से रोड शो की शुरूआत की थी.
मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वाराणसी पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने लंका चौराहे पर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू किया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. लगभग 4000 से ज्यादा जवानों की तैनाती पूरे रूट पर की गई, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो सके.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह
प्रियंका गांधी के इस रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रियंका गांधी लगातार उनका उत्साह बढ़ाती रहीं. आम लोग सड़क किनारे और घरों पर प्रियंका की एक झलक पाने के लिए खड़े दिखाई दिए.