कानपुर देहात: लोकसभा चुनाव को लेकर कानपुर देहात जिला निवार्चन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भरपूर कोशिश की है, जिससे कानपुर देहात में वोटिंग परसेंटेज बढ़ सके. ग्रामीणों को नए-नए तरीकों से जागरूक किया गया. अब वो घड़ी आ गई है कि जिला निवार्चन अधिकारी की मेहनत रंग लाये. 29 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव में कानपुर देहात में तैयारियां क्या-क्या तैयारियां की गई है, इसकी जानकारी मीडिया को दी गई.
वहीं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर अपनी कमर कस ली है. सेंटर के फोर्स के साथ-साथ इस चौथे चरण के मतदान को कराने के लिए के जवानों को खाशतौर से मुश्तैद रखा गया है.