बांदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बुंदेलखंड के बांदा का दौरा है. प्रधानमंत्री कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कैंपस में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और हमीरपुर-महोबा, बांदा-चित्रकूट और फतेहपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रधानमंत्री जनता से रूबरू होंगे. बांदा की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है, जिसे सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यक्रताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री की रैली के लिए तैयारियों का आखिरी दौर चल रहा है और युद्ध स्तर पर कृषि विश्वविद्यालय में स्थित रैली स्थल पर काम किया जा रहा है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को बांदा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह आयोजन कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रखा गया है, जिसमें लगभग दो लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पीएम की जनसभा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में लगे हुए हैं.
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी बताया कि प्रधानमंत्री पहली बार बुंदेलखंड के बांदा जिले में आ रहे हैं, जिसको लेकर लोगों में उन्हें देखने का उत्साह है और लोगों का हुजूम कल यहां इकट्ठा होगा. यहां आसपास के जनपदों के अलावा दूर-दूर से भी लोग प्रधानमंत्री को देखने पहुंचेंगे, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.