वाराणसी : जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत शिवाला क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के दौरान शुक्रवार देर रात कूड़ाघर के समीप दुकानें खुली थीं. इसे बंद कराने के लिए अस्सी चौकी के सिपाही वहां पहुंचे. सिपाहियों से बातचीत के दौरान वहां मौजूद लोग सिपाहियों के साथ बदसलूकी के साथ हाथापाई करने लगे. बीच-बचाव करने आए दो दरोगा के साथ भी लोगों ने बदसलूकी की. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पीएसी व आला अधिकारी भी पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: बीएचयू के पूर्व छात्रों की ओर से चलेगी एंबुलेंस, करेगी अपनों की मदद
मौके पर पीएसी तैनात
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर भीड़ मौके से भाग गई. इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में रूट मार्च किया और लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकाल के पालन करने का निर्देश दिया. एडीसीपी काशी जोनल विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इलाके में एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है. दरोगा और सिपाही की तहरीर के आधार पर संबंधित लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.