ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: पशु तस्कर इरफान की एक करोड़ तैंतीस लाख रुपये की संपत्ति जब्त - पशु तस्कर इरफान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने इरफान नामक पशु तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इरफान की करीब एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है. पुलिस इरफान की बाकी संपत्ति के बारे में भी पता लगा रही है.

संपत्ति जब्त
संपत्ति जब्त
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:40 PM IST

अलीगढ़: कुख्यात पशु तस्कर इरफान की करीब एक करोड़ 33 लाख रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है. अकराबाद थाने की पुलिस ने महेशपुर बरहेती व मुल्ला पाड़ा में यह कार्रवाई की है. थाना अकराबाद के कस्बा पिलखना के मोहल्ला अंसारियान निवासी इरफान पर 2017 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस के मुताबिक, इरफान पशु तस्कर है. उसके खिलाफ लूट और चोरी के 27 मुकदमे दर्ज हैं. शातिर इरफान ने 2009 के बाद से अब तक पत्नी और स्वजन के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी है. शासन स्तर से ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश हुए हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस ने इरफान के खिलाफ भी गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत जिलाधिकारी के अनुमोदन पर कार्रवाई शुरू की है. महेशपुर बरहेती में इरफान के निर्माणाधीन 100 वर्ग गज के मकान पर कब्जा कर लिया है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है. यह संपत्ति इरफान की पत्नी के नाम है. पुलिस ने इस संपत्ति पर कब्जा कर बोर्ड लगा दिया है और अन्य संपत्तियों की जांच जारी है. मुल्ला पाड़ा में इरफान की सम्पत्ति को भी जब्त किया गया है.

बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है

वहीं इस मौके पर स्थानीय संभ्रांत लोग तथा थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाई जा रही यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इसके साथ ही अन्य अपराधियों की भी संपत्ति का चिन्हांकन किया जा रहा है.

समाज में जाएगा अच्छा मैसेज

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि यूपी पुलिस द्वारा माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इसी क्रम में अलीगढ़ पुलिस ने भी गैंगस्टर चिन्हित किया है. जिन्होंने अवैध तरीके से अपनी संपत्ति बनाई थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. थाना अकराबाद के इरफान की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है. वही इगलास क्षेत्र में भी गैंगस्टर की संपत्ति जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि समाज में जो माफिया हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई से समाज में अच्छा मैसेज जाता है और पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ता है.

अलीगढ़: कुख्यात पशु तस्कर इरफान की करीब एक करोड़ 33 लाख रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है. अकराबाद थाने की पुलिस ने महेशपुर बरहेती व मुल्ला पाड़ा में यह कार्रवाई की है. थाना अकराबाद के कस्बा पिलखना के मोहल्ला अंसारियान निवासी इरफान पर 2017 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस के मुताबिक, इरफान पशु तस्कर है. उसके खिलाफ लूट और चोरी के 27 मुकदमे दर्ज हैं. शातिर इरफान ने 2009 के बाद से अब तक पत्नी और स्वजन के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी है. शासन स्तर से ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश हुए हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस ने इरफान के खिलाफ भी गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत जिलाधिकारी के अनुमोदन पर कार्रवाई शुरू की है. महेशपुर बरहेती में इरफान के निर्माणाधीन 100 वर्ग गज के मकान पर कब्जा कर लिया है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है. यह संपत्ति इरफान की पत्नी के नाम है. पुलिस ने इस संपत्ति पर कब्जा कर बोर्ड लगा दिया है और अन्य संपत्तियों की जांच जारी है. मुल्ला पाड़ा में इरफान की सम्पत्ति को भी जब्त किया गया है.

बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है

वहीं इस मौके पर स्थानीय संभ्रांत लोग तथा थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाई जा रही यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इसके साथ ही अन्य अपराधियों की भी संपत्ति का चिन्हांकन किया जा रहा है.

समाज में जाएगा अच्छा मैसेज

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि यूपी पुलिस द्वारा माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इसी क्रम में अलीगढ़ पुलिस ने भी गैंगस्टर चिन्हित किया है. जिन्होंने अवैध तरीके से अपनी संपत्ति बनाई थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. थाना अकराबाद के इरफान की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है. वही इगलास क्षेत्र में भी गैंगस्टर की संपत्ति जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि समाज में जो माफिया हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई से समाज में अच्छा मैसेज जाता है और पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.