हरदोई : थाना बेहटागोकुल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस अभिरक्षा में आरोपी बेहोश हो गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला हरदोई के थाना बेहटागोकुल इलाके का है. यहां पुलिस अभिरक्षा में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोपी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. दरअसल जनपद फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर के घुड़ेरा गांव के रहने वाले अमन अवस्थी को पुलिस ने थाना बेहटागोकुल इलाके के गांव में एक नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का इंतजाम कर रही थी. तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.