ETV Bharat / briefs

मालिक बन बेच देते थे दूसरों की जमीन, महिला समेत 3 गिरफ्तार

आपने ठग नटवरलाल के बारे में सुना होगा. जो किसी और की संपत्ति को अपनी बताकर बेच देता था. ऐसा ही जमीन के फर्जीवाड़े का मामला कानपुर देहात में आया है. जहां पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले गिरोह को दबोचा है

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 7:01 PM IST

etv bharat

कानपुर देहात : दूसरों की जमीन को खुद की बताकर बेचने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है. यह लोग कागजों में फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन को लाखों रुपए में किसी और को बेच देते थे.

देखें रिपोर्ट.


मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां तहसील में फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने में पुलिस ने दलाल समेत तीन लोगों को दबोचा है. दरअसल प्रापर्टी डीलर राजेन्द्र राजपूत, घाटमपुर के भदरसा का सुनील कुमार और किदवई नगर की प्रेमलता ने कानपुर नगर के देवेंद्र सिंह को उमरन गांव में एक जमीन दिखाकर 85 लाख में उसका सौदा किया.


देवेंद्र सिंह का कहना है कि राजेन्द्र राजपूत ने प्रेमलता को भूस्वामी बनाकर उससे मिलवाया और जमीन का सौदा किया. वहीं जब कागजी कार्रवाई के लिए वह तहसील पहुंचा तो उसे आरोपियों पर शक हुआ. इसके चलते देवेंद्र गांव के प्रधान से संपर्क कर जमीन के बारे में पता. जिसमें सच्चाई समाने आ गई. देवेंद्र सिंह ने इस पूरे फर्जीवाड़े राजस्व विभाग के कर्मचारियों के भी मिले होने का आरोप लगाया है.

कानपुर देहात : दूसरों की जमीन को खुद की बताकर बेचने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है. यह लोग कागजों में फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन को लाखों रुपए में किसी और को बेच देते थे.

देखें रिपोर्ट.


मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां तहसील में फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने में पुलिस ने दलाल समेत तीन लोगों को दबोचा है. दरअसल प्रापर्टी डीलर राजेन्द्र राजपूत, घाटमपुर के भदरसा का सुनील कुमार और किदवई नगर की प्रेमलता ने कानपुर नगर के देवेंद्र सिंह को उमरन गांव में एक जमीन दिखाकर 85 लाख में उसका सौदा किया.


देवेंद्र सिंह का कहना है कि राजेन्द्र राजपूत ने प्रेमलता को भूस्वामी बनाकर उससे मिलवाया और जमीन का सौदा किया. वहीं जब कागजी कार्रवाई के लिए वह तहसील पहुंचा तो उसे आरोपियों पर शक हुआ. इसके चलते देवेंद्र गांव के प्रधान से संपर्क कर जमीन के बारे में पता. जिसमें सच्चाई समाने आ गई. देवेंद्र सिंह ने इस पूरे फर्जीवाड़े राजस्व विभाग के कर्मचारियों के भी मिले होने का आरोप लगाया है.

Intro:Date -5-4-2019

Center-akbarpur kanpur dehat

Reporter-Himanshu sharma

नोट- E T V bharat एब व L U - smart से KND 85 lakh नाम की 4 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर- कानपुर देहात में 85 लाख की चाहत ने पहुचा दिया 3 लोगो को जेल जमीन का फर्जी बैनामा करने में दलाल समेत तीन लोगो को थाना अकबरपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी कानपुर के देवेंद्र ने उमरन गांव में किया था 85 लाख में जमीन का सौदा फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह अपनी पत्नी को भूस्वामी बनाकर ले आया कानपुर घाटमपुर का दलाल हस्ताक्षर करते समय हाथ कापने पर खुली पोल पैसे की चाहत ने पहुचा दिया जेल.....

फाईल NAME - knd 85 lakh 02 WT himanshu sharma - पकड़े गए आरोपियो के साथ बात चीत....


Body:वी0ओ0- ताजा मामला थाना अकबरपुर क्षेत्र का है अकबरपुर तहसील में फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने में पुलिस ने दलाल समेत तीन लोगों को दबोच लिया है। 85 लाख का सौदा कानपुर नगर के निवासी देवेंद्र सिंह ने हाइवे किनारे उमरन गांव में एक बीघा 18 विस्वा आठ विस्वन्सी जमीन सौदा 85 लाख में किया था ये जमीन किदवई नगर के प्रेमलता के नाम पर थी सौदा अकबरपुर के प्रापर्टी डीलर राजेन्द्र राजपूत ओर घाटमपुर के भदरसा निवासी सुनील कुमार ने कराया था और ढाई लाख रुपये का नकद भुगतान भी कर दिया था फिलहाल इससे पहले पुलिस की गिरफ्त में बैठे आरोपियो के मंसूबे कामयाब होते की पूरा का पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया और इस मे राजस्व विभाग के कर्मचारियों की भी मिले होने की बात सामने आई है ।

वाईट- देवेंद्र( जमीन खरीदने वाला पीड़ित)


Conclusion:वी0ओ0- वही इस पूरे मामले में कानपुर देहात पुलिस ने तीनों आरोपियो को अपनी कस्टडी में लेलिया है और जांच में जुट गई है मुकदमा लिख इन्हें जेल भेजा जा रहा है।

वाईट- राधेश्याम ( पुलिसअधीक्षक कानपुर देहात)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.