फतेहपुर: जिले में एसपी प्रशांत वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी क्रम में अवैध शराब की भट्ठियां संचालित होने की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके से भारी मात्रा में तैयार जहरीली शराब के साथ लहन बरामद हुआ. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 10 आरोपी भागने में सफल रहे.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जिले में अवैध देशी शराब की भठ्ठी संचालित होने की सूचना मिली थी. इस पर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस टीम को मौके से 25 कुंतल लहन के साथ 700 लीटर अवैध देशी और कच्ची शराब बरामद़ हुई है. इसके साथ ही 50 भठ्ठियों को नष्ट किया गया. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 आरोपी भागने में सफल रहे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाशी जारी है. बरामद लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
इससे पहले बकेवर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर कंजरन डेरा में भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन और भठ्ठियों को नष्ट किया है. पुलिस लगातार अवैध और जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चला रही है.
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के आदेशानुसार जनपद में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत थाना बिंदकी के अंतर्गत कंचनपुर गांव में 750 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई है. इसमें तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं 20 कुंतल लहन और 50 भठ्ठियों को नष्ट किया गया है. शेष आरोपियों की तलाशी की जा रही है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.