आजमगढ़:बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए आजमगढ़ पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड में है. जिसके तहत पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली नोट समेत अवैध असलहा भी बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि एक युवक नकली नोटों से भरा बैग लेकर महाराजगंज से हैदराबाद जा रहा है. जिसके बाद रौनापार थाना की पुलिस हरकत में आई और उन्होंने शहर की मुख्य सड़क पर नाकेबंदी कर दी. वहीं मोटरसाइकिल से आ रहे आरोपी युवक को जब पुलिस ने रोका तो वह बाइक घुमाकर भागने लगा. इस दौरान आरोपी युवक की बाइक फिसल गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह कोई मामूली नहीं बल्कि शातिर अपराधी है, इस पर पहले भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.