बागपत: दोघट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि बदमाश भेष बदलकर कई सालों से मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था. इस बदमाश के ऊपर हरियाणा राज्य में 5 हजार का इनाम घोषित है. साथ ही पुलिस ने एक और 15 हजार का इनामी बदमाश को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है.
- थाना दोघट में पुलिस को पिछले दिनों से इन बदमाशों के बारे में सूचना मिल रही थी.
- इसके बाद पुलिस इन बदमाश की तलाश में जुट गई.
- पुलिस ने एक 15 हजार का इनामी और दूसरा 5 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया.
5 हजार का इनामी बदमाश राकेश नाथ बागपत छपरौली कस्बे का रहने वाला है. राकेश नाथ पर कई मुकदमे दर्ज है. इसमें से एक मामला हरियाणा में अपने साथियों के साथ मिलकर दो लोगों की हत्या करने का है. यह बदमाश अपनी पहचान छुपाकर गढ़मुक्तेश्वर के एक मंदिर में कई सालों से पुजारी बनकर रह रहा था.
-शैलेंद्र कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे मंदिर से गिरफ्तार किया. दूसरे बदमाश के ऊपर 15 हजार का इनाम रख गया था. इस अपराधी का नाम फरमान है, जो कि निर्गुणा गांव का रहने वाला है. इसके ऊपर गोवध अधिनियम के तहत कई वांछित मुकदमे चल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने जंगलों की घेराबंदी करके इसको गिरफ्तार कर लिया.