गोरखपुर: जिले में 20 जून को पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भीटी तिवारी में रहने वाले रिटायर्ड डिफेंसकर्मी के घर पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ ही बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद से ही घटना का खुलासा करने में पुलिस जुटी थी. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूटे गए सामान को बरामद किया है.
बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी के घर में घुसकर 1 लाख 50 हजार रूपये की लूट की थी. साथ ही वृद्ध दम्पति को रॉड से पीटकर बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूट कर फरार हो गए थे. वारदात के बाद भीटी तिवारी गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी त्रियुगी नारायण ने इस सम्बंध में पीपीगंज थाने में तहरीर दी थी.
तीन दिनों के अंदर पुलिस और स्वाट टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी विनय तिवारी उर्फ मिंटू , अरविंद मिश्रा उर्फ सोनू निवासी महुलानी टोला कटोरिया जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार कर लूटे गए सामानों को बरामद किया. बरामद सामानों में सोने की 4 चूड़ियां, 2 सोने के टिप्स, 1 जोड़ी पायल, 1 मोबाइल और 19,800 रुपये नकद शामिल है.
पुलिस और स्वाट टीम ने इन लोगों को पीपीगंज थाना क्षेत्र के नयागांव चौराहे के पास से गिरफ्तार किया और इन्हें जेल भेज दिया.