लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से लगातार पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित संभर खेड़ा गांव के तीन अपराधियों सहित पारा के एक अपराधी को जिला बदर घोषित किया गया. कृष्णा नगर इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने मौके पर जाकर डुगडुगी पिटवा मोहल्ले वासियों से अपील की कि अगर यह तीनों अपराधी मोहल्ले में कहीं घूमते दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. तीनों अपराधियों के ऊपर राजधानी लखनऊ के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
कृष्णा नगर पुलिस ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 4 अपराधियों को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है. इनमें से अमित लोधी, अनकज वर्मा, छोटू जोकि कृष्ण नगर क्षेत्र के संभर खेड़ा गांव के रहने वाले हैं और जितेंद्र जोकि पारा के सरोसा भरोसा का निवासी है. इनके ऊपर थाना कृष्णा नगर सहित कई अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान इनके मोहल्लों में जाकर डुगडुगी पिटवाई गई और आम जनमानस में इस बात का संदेश दिया गया कि पुलिस जनता की मित्र है. जनता को भी पुलिस के कार्य में सहयोग करना चाहिए. इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों के प्रति जनता का खौफ कम होता है और जनता में पुलिस की छवि मित्र पुलिस के रूप में बढ़ेगी.
राजधानी में जिला बदर की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी पिटवा कर नामों की घोषणा और उनके अपराधी कृत्यों के बारे में जनता को जानकारी दी गई. जनता से सहयोग की अपील की गई जो अपराधी 6 महीने के लिए जिला बदर घोषित किए गए हैं. उनके मोहल्ले में देखे जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर और 112 नंबर पर कॉल करके जानकारी देने की अपील की.