लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और विशिष्ट नागरिकों से संवाद किया. यूपी में भी जगह-जगह पीएम मोदी की इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए.
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के डाक बंगले में सांसद कौशल किशोर, बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता ने पीएम मोदी का सीधा संवाद सुना. प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिया.
बुलंदशहर में कार्यकर्ताओं ने समझाई वर्तमान स्थिति
जिले के नुमाइश ग्राउंड के रविन्द्र नाट्यशाला में भाजपाई कार्यकर्ता पीएम के संबोधन में शामिल हुए. पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स भी दिए. आज पीएम ने देशभर के अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे कार्यकर्ताओं से बात की.
बिजनौर में कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर प्रचार करने को कहा
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिये तरह-तरह की बयानबाजी कर रही हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताकर वोटरों को चुनाव के प्रति जागरूक करने को कहा. इस कार्यक्रम के माध्यम से वोटरों को जागरूक कर वोट को बीजेपी पक्ष में बदलने की रणनीति बनाई गई.
आजमगढ़ के कार्यक्रम में मंत्री दारा सिंह चौहान रहे शामिल
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान उपस्थित रहे. मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों नौजवानों युवाओं सबके मन की बात को साझा कर रहे हैं. साथ ही इन लोगों को जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान भी करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश को इस समय कैसा प्रधानमंत्री मिला है जो जनता के सभी वर्गों की समस्याएं समझता है.