चुरू: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को चुरू में विजय संकल्प सभा में शामिल हुए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया. वहीं एयर स्ट्राइक पर खुशी भी जाहिर की. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों को देश के सुरक्षित हाथों में होने का विश्वास भी दिलाया. कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि चुरू की धरती वीरों की धरती है. एलओसी पार हुए हमले पर कहा कि सेना की कार्रवाई से देश में खुशी का माहौल है. मेरा वचन है इस भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा, जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा, सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा,ना भटकेंगे ना अटकेंगे, हमें फिर से दोहराना है खुद को याद दिलाना है, सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश नहीं मिटने दूंगा. उन्होंने कहा कि आपकी चुनी सरकार का दम आज दुनिया देख रही है. किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लागू की.
इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार लिस्ट देगी तभी तो योजना का फायदा किसानों को होगा. कांग्रेस सरकार ने किसानों की लिस्ट अब तक केंद्र सरकार को नहीं दी है. कांग्रेस किसानों की लिस्ट रोककर उनका नुकसान न करे. कांग्रेस राजनीति के लिए किसानों का नुकसान न होने दे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस सरकारों से किसानों की सूची लेकर रहेंगे. जिसके बाद सीधे किसानों के बैंक खाते में पैसा डाला जाएगा.
वन रैंक वन रैंक पेशन से 35 हजार करोड़ फौजी जवानों के परिजनों की मदद की गई. आपके प्रधान सेवक ने किसानों के लिए योजना बनाई. जिसके तहत 7.5 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जाएंगे. देश जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान की भावना से आगे बढ़ रहा है.