बाराबंकी : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया का दावा किया है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश में यूपीए की सरकार बनेगी. बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी नीतियों ने देश को पीछे धकेल दिया है. जीएसटी और नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. इसीलिए सरकार को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को धता बताया
- राहुल गांधी जी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनेगी. निश्चित तौर पर राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. क्योंकि जनता, भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यों से खुश नहीं है.
- यदि ईवीएम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है, तो किसी भी हाल में भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी.
- उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन उन्होंने प्रभावशाली बताया और कहा कि यह लोग भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.
- चंद्रबाबू नायडू की कोशिश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी बेहतर कार्य किया है और इसी लिहाज से यूपीए के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
बता दें अभी थोड़ी देर बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. देखने वाली बात यह होगी कि यह किसके पक्ष में जाते हैं, लेकिन अभी फिलहाल तो सभी पार्टियों के नेता अपनी सरकार बनने के दावे कर रहे हैं.