ETV Bharat / briefs

यहां सच में लगाते हैं हनुमान जी भोग, करते हैं दूध का दूध-पानी का पानी - प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

यूपी के इटावा में हनुमान जी का प्रसिद्ध और दिव्य मंदिर है. यह मंदिर अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. इस मंदिर पर दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं.

यूपी के इटावा में हनुमान जी का प्रसिद्ध और दिव्य मंदिर है.
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 8:53 PM IST

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में हनुमान जी का प्रसिद्ध, चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर हैं. चमत्कारिक और रहस्यमयी इसलिए क्योंकि यहां पर हनुमान जी दूध पीते हैं. इतना ही नहीं वह लड्डू, केला आदि चीजों का भी भोग करते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जब यहां पर हनुमान जी को दूध और पानी को मिलाकर भोग लगाते हैं तो दूध तो अंदर चला जाता है, लेकिन पानी बाहर निकल जाता है. कई कोशिशों के बावजूद इस रहस्य की गुत्थी को अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है.

यूपी के इटावा में हनुमान जी का प्रसिद्ध और दिव्य मंदिर है.

ऐतिहासिक है मंदिर
इटावा के जसवंतनगर इलाके में स्थित यह हनुमान जी का दिव्य मंदिर पिलुआ महावीर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि महाभारत काल में हनुमान जी की इस मूर्ति को भीम ने प्राण प्रतिष्ठित कराया था. दरअसल, बताया जाता है कि महाभारत में पांच पांडवों में से एक भीम को एक बार युद्ध के दौरान युद्ध भूमि से भागना पड़ा था. ऐसी मान्यता है कि इसी स्थान पर हनुमान जी ने भीम को बल प्रदान कर युद्ध भूमि में वापस भेजा था. युद्ध जीतने के बाद भीम ने हनुमान जी मूर्ति की स्थापना की थी.

यह भी मान्यता
इस मंदिर के गेट पर शनि देव जी का भी मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त पिलुआ महावीर की पूजा अर्चना करने का बाद शनि देव महाराज की पूजा नहीं करता तो हनुमान जी उस भक्त की पूजा स्वीकार नहीं करते हैं.

क्या कहते हैं पुजारी
महाभारत काल में युद्ध के दौरान जरासन्ध से युद्ध करते समय भीम की शक्ति क्षीण होने लगी तो वे युद्ध छोड़कर भागने लगे. इटावा के इसी निर्जन स्थान पर भीम की भेंट हनुमान जी से हो गई. इस समय भीम के पास हनुमान जी का भोग लगाने के लिए कुछ नहीं था. भीम ने हनुमान जी को यमुना के जल से भोग लगाया था. भीम की इस आत्मीयता से हनुमान जी प्रसन्न हो गए और उन्होंने अपना बल भीम को प्रदान कर उन्हें वापस युद्ध लड़ने के लिये भेजा. युद्ध जीतने के बाद भीम ने हनुमान जी मूर्ति की स्थापना की थी और हनुमान जी से वर मांगा कि आपके इस स्थान और जो भी भक्त आए तो उसकी मनोकामना पूर्ण हो.

महाभारत काल में मिलता है इटावा का उल्लेख
उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के महाभारत काल में काफी उल्लेख है. महाभारत काल में इटावा को इष्टिकापुरी के नाम से जाना जाता था. माना जाता है कि अपना पूरा अज्ञातवास पांडवो ने इटावा के जंगलों में ही व्यतीत किया था. इटावा के इसी जंगल मे हनुमान जी की दिव्य, चमत्कारिक मूर्ति स्थित है.

दूर-दूर से आते हैं भक्त
इस स्थान पर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि यहां पर सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

नहीं सुलझ पाई गुत्थी
यहां पर जब हनुमान जी के को जब दूध और पानी का भोग लगाया जाता है तो हनुमान जी की यह मूर्ति सिर्फ उसमें जितना दूध होता है उसे मुख के भीतर जाने देती है, जबकि पानी मुख से बाहर आ जाता है. ऐसा क्यों होता है और यह दूध कहां जाता है यह अभी तक रहस्य बना हुआ है.

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में हनुमान जी का प्रसिद्ध, चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर हैं. चमत्कारिक और रहस्यमयी इसलिए क्योंकि यहां पर हनुमान जी दूध पीते हैं. इतना ही नहीं वह लड्डू, केला आदि चीजों का भी भोग करते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जब यहां पर हनुमान जी को दूध और पानी को मिलाकर भोग लगाते हैं तो दूध तो अंदर चला जाता है, लेकिन पानी बाहर निकल जाता है. कई कोशिशों के बावजूद इस रहस्य की गुत्थी को अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है.

यूपी के इटावा में हनुमान जी का प्रसिद्ध और दिव्य मंदिर है.

ऐतिहासिक है मंदिर
इटावा के जसवंतनगर इलाके में स्थित यह हनुमान जी का दिव्य मंदिर पिलुआ महावीर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि महाभारत काल में हनुमान जी की इस मूर्ति को भीम ने प्राण प्रतिष्ठित कराया था. दरअसल, बताया जाता है कि महाभारत में पांच पांडवों में से एक भीम को एक बार युद्ध के दौरान युद्ध भूमि से भागना पड़ा था. ऐसी मान्यता है कि इसी स्थान पर हनुमान जी ने भीम को बल प्रदान कर युद्ध भूमि में वापस भेजा था. युद्ध जीतने के बाद भीम ने हनुमान जी मूर्ति की स्थापना की थी.

यह भी मान्यता
इस मंदिर के गेट पर शनि देव जी का भी मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त पिलुआ महावीर की पूजा अर्चना करने का बाद शनि देव महाराज की पूजा नहीं करता तो हनुमान जी उस भक्त की पूजा स्वीकार नहीं करते हैं.

क्या कहते हैं पुजारी
महाभारत काल में युद्ध के दौरान जरासन्ध से युद्ध करते समय भीम की शक्ति क्षीण होने लगी तो वे युद्ध छोड़कर भागने लगे. इटावा के इसी निर्जन स्थान पर भीम की भेंट हनुमान जी से हो गई. इस समय भीम के पास हनुमान जी का भोग लगाने के लिए कुछ नहीं था. भीम ने हनुमान जी को यमुना के जल से भोग लगाया था. भीम की इस आत्मीयता से हनुमान जी प्रसन्न हो गए और उन्होंने अपना बल भीम को प्रदान कर उन्हें वापस युद्ध लड़ने के लिये भेजा. युद्ध जीतने के बाद भीम ने हनुमान जी मूर्ति की स्थापना की थी और हनुमान जी से वर मांगा कि आपके इस स्थान और जो भी भक्त आए तो उसकी मनोकामना पूर्ण हो.

महाभारत काल में मिलता है इटावा का उल्लेख
उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के महाभारत काल में काफी उल्लेख है. महाभारत काल में इटावा को इष्टिकापुरी के नाम से जाना जाता था. माना जाता है कि अपना पूरा अज्ञातवास पांडवो ने इटावा के जंगलों में ही व्यतीत किया था. इटावा के इसी जंगल मे हनुमान जी की दिव्य, चमत्कारिक मूर्ति स्थित है.

दूर-दूर से आते हैं भक्त
इस स्थान पर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि यहां पर सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

नहीं सुलझ पाई गुत्थी
यहां पर जब हनुमान जी के को जब दूध और पानी का भोग लगाया जाता है तो हनुमान जी की यह मूर्ति सिर्फ उसमें जितना दूध होता है उसे मुख के भीतर जाने देती है, जबकि पानी मुख से बाहर आ जाता है. ऐसा क्यों होता है और यह दूध कहां जाता है यह अभी तक रहस्य बना हुआ है.

Intro:एंकर-महाभारत के सबसे वीर पांडव योद्धा भीम को भी युद्ध के दौरान युद्ध भूमि से भागना पड़ा था,तब महावीर हनुमान जी ने उन्हें बल प्रदान कर युद्ध भूमि में वापस भेजा।यह दिव्य स्थान उत्तर प्रदेश में स्थित है।इस स्थान पर विराजे हनुमान जी सिर्फ दूध का ही भोग लगाते हैं।अगर कोई भक्त पानी मिला दूध का भोग लगाते है तो हनुमान जी उस भक्त का पानी मिला दूध तो ग्रहण करते है लेकिन उनके मुख में जाते ही दूध अंदर चला जाता है और पानी बाहर ही रहता है।कहाँ है यह हनुमान जी का यह दिब्य स्थान जहाँ भीम को शक्ति प्रदान की गई थी,आइये जानते है इस रिपोर्ट में-


Body:वीओ(1)-उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के महाभरत काल मे काफी उल्लेख है।तब इटावा को इष्टिकापुरी के नाम से जाना जाता था।अपना पूरा अज्ञातवास पांडवो ने इटावा के जंगलों में व्यतीत किया था।इटावा के इसी जंगल मे हनुमान जी की दिव्य चमत्कारिक मूर्ति स्थित है,जहां अब यहां के भक्तगणों ने एक मंदिर की शक्ल देकर उसे भव्य रुप प्रदान करना शुरू कर दिया है।हनुमान जी की इस मूर्ति को महाभारत काल मे भीम ने प्राण प्रतिष्ठित कराई थी।हनुमान जी के इस स्थान में बारे में मंदिर के जानकार बताते है कि महाभारत काल मे युद्ध के दौरान जरासन्ध से युद्ध करते समय भीम की शक्ति क्षीण होने लगी तो वे युद्ध छोड़कर भागने लगे तब इटावा के इसी निर्जन स्थान पर हनुमान जी से भीम से भेंट हो गयी,इस समय भीम के पास हनुमान जी का भोग लगाने के लिये कुछ पास नह था तब भीम ने हनुमान जी को माता यमुना जल हनुमान जी को पिलाया,भीम की इस आत्मीयता से हनुमान जी प्रसन्न हो गए और उन्होंने अपना बल भीम को प्रदान कर उन्हें वापस युद्ध लड़ने के लिये भेजा।

वाइट-आशीष तिवारी(मंदिर के महंत)

वीओ(2)-युद्ध जीत कर वापस आने के बाद भीम ने इटावा के इसी स्थान पर हनुमान जी एक प्रतिमा स्थापित की।और हनुमान जी से वर मांगा कि आपके इस स्थान और जो भी भक्त आए तो उसकी मनोकामना पूर्ण हो।लेकिन हनुमान जी ने भीम से कहा कि जो भक्त मुझे दूध का भोग लगाएगा उसी का भोग ग्रहण करूंगा।तब से इस मंदिर पर दूध का ही भोग हनुमान जी ग्रहण करते है।अगर कोई भक्त पानी मिला दूध का भोग हनुमान जी को ग्रहण करवाता है तो हनुमान जी की यह मूर्ति सिर्फ उसमे जितना दूध होता है उसे पाने मुख के भीतर जाने देती है जबकि पानी मुख से बाहर आ जाता है।

वाइट-(1)-आशीष तिवारी(मंदिर के महंत)
(2)-डॉ0 रामपाल प्रजापति(मंदिर के भक्त)



Conclusion:वीओ(3)-इटावा के जसवंतनगर इलाके में स्थित यह हनुमान जी का दिव्य मंदिर पिलुआ महावीर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।इस मंन्दिर के गेट पर शनि देव जी का भी मंदिर है।इस मंदिर की महत्ता है कि जो भी भक्त पिलुआ महावीर की पूजा अर्चना करने का बाद शनि देव महाराज की पूजा नहीं करता तो हनुमान जी उस भक्त की पूजा स्वीकार नही करते हैं।
मोब न0 8445989843।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.