ETV Bharat / briefs

मथुरा: करंट की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत

यूपी के मथुरा में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक गोपाल बाग स्थित श्री कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर कार्यरत था. वह पेट्रोल पंप में लगे स्टेबलाइजर से वोल्टेज बढ़ा रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया.

mathura news
करंट लगने से पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:43 PM IST

मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र के गोपाल बाग स्थित श्री कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया. करंट से बुरी तरह झुलसे कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. साथी कर्मचारियों के अनुसार वह वोल्टेज कम आने की वजह से स्टेबलाइजर से वोल्टेज बढ़ाने का प्रयास कर रहा था .इसी दौरान स्टेबलाइजर में करंट आने से उसकी मौत हो गई.

दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित सुपाना गांव निवासी 36 वर्षीय प्रवेश कुमार पिछले 17 सालों से गोपाल बाग स्थित श्री कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहा था. पिछले कई दिनों से पेट्रोल पंप पर वोल्टेज कम आने की दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते बार-बार प्रवेश को स्टेबलाइजर से वोल्टेज को बढ़ाना पड़ रहा था, जबकि स्टेबलाइजर में करंट आने की समस्या को लेकर पेट्रोल पंप स्वामी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन पेट्रोल पंप स्वामी लगातार अनसुना करता आ रहा था. इस बड़ी लापरवाही के कारण कर्मचारी की मौत हो गई.

बहरहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने पेट्रोल पंप मालिक पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र के गोपाल बाग स्थित श्री कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया. करंट से बुरी तरह झुलसे कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. साथी कर्मचारियों के अनुसार वह वोल्टेज कम आने की वजह से स्टेबलाइजर से वोल्टेज बढ़ाने का प्रयास कर रहा था .इसी दौरान स्टेबलाइजर में करंट आने से उसकी मौत हो गई.

दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित सुपाना गांव निवासी 36 वर्षीय प्रवेश कुमार पिछले 17 सालों से गोपाल बाग स्थित श्री कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहा था. पिछले कई दिनों से पेट्रोल पंप पर वोल्टेज कम आने की दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते बार-बार प्रवेश को स्टेबलाइजर से वोल्टेज को बढ़ाना पड़ रहा था, जबकि स्टेबलाइजर में करंट आने की समस्या को लेकर पेट्रोल पंप स्वामी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन पेट्रोल पंप स्वामी लगातार अनसुना करता आ रहा था. इस बड़ी लापरवाही के कारण कर्मचारी की मौत हो गई.

बहरहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने पेट्रोल पंप मालिक पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.