लखनऊ: प्रदेश में बेसिक स्कूलों में 4 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती मामले पर सूबे की योगी सरकार को झटका लगा है. योगी सरकार की ओर से भर्ती रद्द करने की पुनर्विचार याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. वहीं इसके बाद उर्दू शिक्षकों में भर्ती को लेकर एक नई उम्मीद जगी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अखिलेश सरकार में बेसिक स्कूलों के लिए 4 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी, लेकिन सरकार बदल जाने के बाद योगी सरकार ने इन 4 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला किया था. इसके बाद एक लंबे वक्त से मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है.
वहीं इस मामले में योगी सरकार द्वारा भर्ती रद्द करने की पुनर्विचार याचिका भी दायर की गई थी. इसमें हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए योगी सरकार को फटकार लगाते हुए इन भर्तियों को पूरी करने का आदेश जारी किया है. इस पर उर्दू शिक्षकों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है.
उर्दू टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष उम्मे सफिया ने कहा कि योगी सरकार अगर अब भी भर्ती पूरी नहीं करती है और मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा. वह लोग सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ने के लिए तैयार हैं. इसके लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पूरे सहयोग का भरोसा दिया है.