लखनऊ: भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार की कूटनीति और जिनेवा संधि के चलते पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. वहीं लोगों ने सरकार के इस सफल रणनीति को सराहा है और इसके लिए सरकार का आभार जताया है.
पाकिस्तान में बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोगों का कहना है कि पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तान की कस्टडी में होते हुए भी डटकर मुकाबला किया. लोगों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान किसी शांति की वजह से हमारे जवान को आजाद नहीं कर रहा, बल्कि जिनेवा संधि के तहत उस पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव है.
लोगों का कहना है कि जिनेवा संधि के तहत पाकिस्तान को बिना शर्त हमारे विंग कमांडर को आजाद किया जा रहा है, ये केंद्र सरकार की सफल कूटनीति का नमूना है.