आगरा : प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. बता दें कि आगरा के श्री बांके बिहारी अस्पताल में गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को महिला की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल संचालक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानें पूरा मामला
- मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के श्री बांके बिहारी अस्पताल का है.
- महिला को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती करवाया गया था.
- ऑपरेशन के बाद अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई.
- महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया.
- मंगलवार को महिला की मौत हो गई.
- परिजनों ने श्री बांके बिहारी अस्पताल के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया.
- पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.