चंदौली : भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान शुक्रवार देर रात एक यात्री की मौत हो गई. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: चंदौली में 483 मतगणना कार्मिकों पर दर्ज होगी FIR, वेतन काटने का निर्देश
अचानक बिगड़ी तबियत
जानकारी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी कृष्णानंद (70) अपनी पत्नी अरुणादेवी (65) के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-7 के 33 नंबर सीट पर सवार होकर क्यूल से आनंद विहार जा रहे थे. यात्रा के दौरान कृष्णानंद की तबियत बिगड़ने लगी. इसकी सूचना यात्रियों ने कंट्रोल रूम को दी. इस सूचना पर डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई.
शव का करवाया पोस्टमार्टम
ट्रेन डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंची. यहां आरपीएफ के जवान सहित लोको मंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरदीप कुमार ने कोच को अटेंड किया. जांच के बाद चिकित्सकों ने कृष्णानंद को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जीआरपी शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई. बाद में शव को परिवारवालों को सौंप दिया गया.