मथुरा: पीएसीएल कंपनी निवेशकों ने भारतीय लोक सेवादल के तहत शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला. यह मार्च छावनी से टैंक चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. जहां पीएसीएल भुगतान को लेकर आ रहीं समस्याओं के संबंध में प्रधानमंत्री और लोढा कमेटी के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
पीएसीएल के निवेशकों की मुख्य मांग है कि जिन निवेशकों के आवश्यक कागजात पूर्व में ही जमा हुए हैं, उनका भुगतान जल्द किया जाए. मूल पॉलिसी बांड और अंतिम रशीद के आधार पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएं. ग्राहक और नॉमिनी की मृत्यु होने पर भुगतान का कोई अन्य प्रधान बनाया जाए.
उनकी मांग है कि ईमेल भेजने पर 24 घंटे के अंदर सेबी या लोढा कमेटी की ओर से जवाब दिया जाए. पीजीएफ के पेमेंट की व्यवस्था भी की जाए, आवेदन करते समय पॉलिसी नंबर को गलत बताए जाने की समस्या का निराकरण हो, अंतिम निवेशक तक रिफंड पोर्टल खोला जाए एवं लोकसभा चुनावों से पूर्व भी भुगतान शुरू किया जाए.
वहीं भारतीय लोक सेवादल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामदेव गौतम का कहना है कि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं. ये सभी भारतीय जनता पार्टी को वोट न देकर बहिष्कार करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनकी मांगें पूरी की जाएं.