ETV Bharat / briefs

मरीजों की मौत की जिम्मेदारी हमारी नहीं...

कानपुर के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. ऑक्सीजन की कालाबाजारी के कारण अस्पतालों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है. ऑक्सीजन की कमी को लेकर अस्पताल प्रशासन ने डीएम को पत्र लिखा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:57 AM IST

कानपुर: पूरे देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश की हालत भी बेकाबू हो चुकी है. रोजाना हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है. इस बार सबसे ज्यादा समस्या लोगों को ऑक्सीजन की हो रही है. पूरे देश भर में ऑक्सीजन की कमी है. हर रोज ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. लेकिन ऑक्सीजन की मांग पूरी नहीं हो पा रही है. कानपुर महानगर की बात की जाए तो यहां पर भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत है.

चालू है कालाबाजारी

जिलों में ऑक्सीजन की कालाबाजारी जोरों शोरों से चल रही है. इसके कारण अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते मरीजों की जान जा रही है. कानपुर के 19 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है. जिनके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी है. जिसका खामियाजा लोगों को झेलना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन ने लोगों से कह दिया है कि ऑक्सीजन स्वयं से लेकर आए. गुरुवार को कोविड-19 अस्पतालों में से प्रिया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन गैस खत्म होने से हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी.

मरीजों की जान आफत में

कानपुर महानगर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. कानपुर में कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रिया अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया. पत्र में साफ तौर पर लिखा गया कि अगर ऑक्सीजन की कमी के चलते किसी भी व्यक्ति की जान जाती है या कोई भी घटना घटती है, तो इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. बल्कि जिला प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा. प्रिया अस्पताल में कोरोना वायरस के करीब 40 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन ने अपने पत्र में जिलाधिकारी को बताया कि उनको 2 दिन से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान आफत में हैं. ऐसे में अगर कोई भी घटना घटती है, तो इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा बल्कि जिला प्रशासन जिम्मेदारा होगा.

कानपुर: पूरे देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश की हालत भी बेकाबू हो चुकी है. रोजाना हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है. इस बार सबसे ज्यादा समस्या लोगों को ऑक्सीजन की हो रही है. पूरे देश भर में ऑक्सीजन की कमी है. हर रोज ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. लेकिन ऑक्सीजन की मांग पूरी नहीं हो पा रही है. कानपुर महानगर की बात की जाए तो यहां पर भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत है.

चालू है कालाबाजारी

जिलों में ऑक्सीजन की कालाबाजारी जोरों शोरों से चल रही है. इसके कारण अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते मरीजों की जान जा रही है. कानपुर के 19 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है. जिनके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी है. जिसका खामियाजा लोगों को झेलना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन ने लोगों से कह दिया है कि ऑक्सीजन स्वयं से लेकर आए. गुरुवार को कोविड-19 अस्पतालों में से प्रिया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन गैस खत्म होने से हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी.

मरीजों की जान आफत में

कानपुर महानगर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. कानपुर में कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रिया अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया. पत्र में साफ तौर पर लिखा गया कि अगर ऑक्सीजन की कमी के चलते किसी भी व्यक्ति की जान जाती है या कोई भी घटना घटती है, तो इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. बल्कि जिला प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा. प्रिया अस्पताल में कोरोना वायरस के करीब 40 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन ने अपने पत्र में जिलाधिकारी को बताया कि उनको 2 दिन से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान आफत में हैं. ऐसे में अगर कोई भी घटना घटती है, तो इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा बल्कि जिला प्रशासन जिम्मेदारा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.