लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से इस साल 55 लाख यात्रियों ने सफर किया है. यह आंकड़ा 2017-18 में 47 लाख था.
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
- लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट दे रहा है पुणे, गोवा और हैदराबाद के एयरपोर्ट को टक्कर.
- साल 2017-18 में यह संख्या 47 लाख थी.
- इस साल बढ़कर 55 लाख के आगे निकल गई है.
- इसमें 8 लाख से ज्यादा विदेश यात्रा करने वाले यात्री हैं.
राजधानी लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट जिस तरह से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाएं दे रहा है, वैसे ही यहां पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट पुणे, गोवा और हैदराबाद के एयरपोर्ट को टक्कर दे रहा है. आने वाले समय में लखनऊ एयरपोर्ट में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में और इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है.