आगरा : ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के बीच ताजनगरी के एक होटल में प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास को लेकर चर्चा हुई. 90 साल बाद ऑस्कर एकेडमी का कोई प्रेसिडेंट भारत आया है. ऐसे में भारत और उसके अन्य प्रदेशों में फिल्म इंडस्ट्री के विकास को रफ्तार मिलने की संभवनाएं देखी जा रही हैं. प्रदेश सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी कैरल को राज्य अतिथि घोषित किया है.
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा न और आगरा के मेयर नवीन जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल का एक होटल में स्वागत किया.
- यहां पर डिप्टी सीएम और ऑस्कर प्रेसीडेंट के बीच प्रदेश में फिल्म उद्योग के विकास को लेकर चर्चा की गई.
- वहीं होटल पहुंचने से पहले आस्कर प्रेसीडेंट ने पत्नी के साथ ताज का दीदार भी किया.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि
- मुंबई में ऑस्कर एकेडमी का एक ऑफिस खोला जा रहा है.
- यूएस और यूरोप के बाद ऑस्कर एकेडमी का तीसरा कार्यालय भारत के मुंबई में खुल रहा है.
- इससे भारत की फिल्म इंडस्ट्रीज को बहुत फायदा होगा. इसके साथ ही ऑस्कर एकेडमी के कार्यालय में दादा साहब फाल्के की फाल्के की मूर्ति लगाई जाएगी.
मेयर नवीन जैन ने बताया कि
- 90 साल बाद ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट भारत आए हैं. उनके साथ यूपी और आगरा में फिल्म इंडस्ट्रीज और लोकेशन समेत अन्य तमाम बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई.
- इससे लग रहा है कि आगरा में को फिल्म इंडस्ट्रीज में एक नई पहचान मिलेगी.
- आगरा और यूपी के साथ महाराष्ट्र को लेकर जॉन बेली बहुत गंभीर देख रहे हैं. और ताजमहल देखकर बहुत खुश भी हुए हैं.