मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के मगोर्रा रोड पर देर रात पुलिस की गाड़ी ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें 60 वर्षीय श्रीचंद की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद से वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.
जानें पूरा मामला-
पुलिस की गाड़ी पर तीन लोगों को रौंदने का आरोप.
एक की मौके पर मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल.
घटना के बाद से ही वाहन चालक फरार.
मृतक श्रीचंद सप्तकोशी परिक्रमा लगाकर घर को लौट रहा था वापस.
इलाज के लिए घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती.
मामले की जांच में जुटी पुलिस.
''सोमवार देर शाम गोवर्धन थाना क्षेत्र के मगोर्रा रोड पर गाड़ी ने तीन लोगों को रौंदा. मृतक के परिजनों का कहना है कि गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ था. किसकी गाड़ी है और कहां से आई मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया है जिसपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.''
एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला