हमीरपुरः गुरुवार को जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी परिसर में पॉलिथीन में लिपटे एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कॉलोनी वासियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कांशीराम कॉलोनी परिसर में मिला नवजात का शव
जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी परिसर में गुरुवार को पॉलिथीन से लिपटे एक नवजात का शव मिला. कॉलोनी वासियों का कहना है कि नवजात का शव कोई बाहरी आदमी कॉलोनी परिसर में फेंक गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
सीओ सौम्या पांडे ने बताया कि नवजात का शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.