उन्नाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही किसानों की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए गौशाला बनाने के आदेश दिए हो, लेकिन उन्नाव के अधिकारियों को न तो मुख्यमंत्री के आदेशों की परवाह है और न किसी कार्रवाई का खौफ है. शायद यही वजह है कि अधिकारी गौशाला निर्माण में जमकर मनमानी कर रहे हैं. जहां गौशाला में जगह-जगह पानी भरा है. वहीं हालात यह है कि मवेशियों के खाने के लिए चारे और पानी की भी व्यवस्था नहीं है.
वहीं अगर पशु अधिकारी की मानें तो गौशाला की बैरिकेडिंग के लिए ब्लड तारों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि यह पूरी तरह प्रतिबंधित है. हैरत की बात तो यह है कि अधिकारी सभी गौशालाओं में जानवरों के चारे पानी के लिए धन भी आवंटित किए जाने की बात कह रहे हैं. अब ऐसे में सवाल यह है कि आखिर जानवरों के चारे के लिए आए हुए धन का बंदरबांट कैसे और कौन कर रहा है.