लखनऊ : ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर अदब की सरजमी लखनऊ में अनोखा नजारा देखने को मिला. हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में एक ओर बजरंग बली के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा वहीं भंडारे में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब की ओर से इस भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे की खास बात यह थी कि यहां शिया और सुन्नी समुदाय की मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों से प्रसाद वितरित कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की बेहतरीन मिसाल पेश की.
हमारे पूर्वजों की तरह ही हमारा पूरा परिवार आज भी हनुमान जी में पूरी आस्था रखता है. इसी कड़ी में हम पिछले कई सालों से यहां भंडारा कराते आ रहे हैं. पूर्व सरकार में रहते हुए भी हमने भंडारे कराए हैं और हमारी पूर्वज आलिया बेगम ने लखनऊ शहर में दो हनुमान मंदिर बनवाये थे. यह हमारी हनुमान जी में आस्था का सबूत है. इसे किसी भी सूरत में राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.अगर कोई उनके हनुमान प्रेम को गलत साबित कर दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
वुक्कल नबाव, एमएलसी
बता दें कि बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब इससे पहले भी हनुमान मंदिर में घंटा भेंट कर चुके हैं. इसके अलावा हनुमान चालीसा का मौखिक पाठ कर भी वह सुर्खियों में आ चुके हैं. इसके बाद से ही उनके विरोधी उन पर दिखावे की हनुमान भक्ति का आरोप लगाते रहे हैं.