ETV Bharat / briefs

अगर शिवसेना ने बनाया राम मंदिर तो मुसलमान करेंगे बाबरी मस्जिद का रुखः मुस्लिम लीग - अयोध्या विवाद

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने राजधानी में शिवसेना के विरोध में प्रदर्शन किया. शिवसेना के राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या कूच के खिलाफ लीग ने 'शिवसेना गो बैक' के पोस्टर लहराये और कहा कि अयोध्या कूच न टलने की सूरत में मुसलमान बाबरी मस्जिद के लिए जाएंगे.

मुस्लिम लीग ने किया शिवसेना का विरोध.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 8:54 PM IST

लखनऊ: राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना के अयोध्या कूच के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. लीग कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और शिवसेना के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लीग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर शिवसेना अयोध्या कूच नहीं टालती है तो देश के मुसलमान भी बाबरी मस्जिद का रुख करेंगे.

मुस्लिम लीग ने किया शिवसेना का विरोध.
लीग के विरोध प्रदर्शन की बुनियाद क्या है !
  • लीग का कहना है कि अयोध्या मामला देश की सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है. इसके बावजूद शिवसेना का राम मंदिर निर्माण के उद्देशय के साथ अयोध्या जाना कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है.
  • लीग की ओर से प्रमुख गृह सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि अयोध्या शांति की नगरी है, वहां शांति भंग करने वाले लोगों को जाने से रोकना चाहिए.
  • लीग की दलील है कि जिस प्रकार शिवसैनिक राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं क्या मुस्लिम लीग या देश के मुसलमानों को वहां जाने दिया जाएगा.
  • लीग के मुताबिक मामले के निपटारे के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैनल बना हुआ है. साथ ही मध्यस्था की बात भी चल रही है. ऐसे में किसी संगठन का वहां जाना न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है.
  • लीग ने सरकार से मांग की है कि ऐसे संगठनों पर लगाम लगाई जाए.

शिवसेना का यह कदम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण के उद्देशय के साथ जाना धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ने की कोशिश है. अगर शिवसेना अयोध्या पहुंचती है तो मुस्लिम लीग और मुल्क के मुसलमान भी बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या का रुख करेंगे.
- मोहम्मद मतीन खान, प्रदेश अध्यक्ष- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

बता दें कि विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य के साथ शिवसैनिक अयोध्या कूच कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भी शिवसेना ऐसा कर चुकी है लेकिन एक बार फिर अयोध्या कूच कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की गई है. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट से बाहर राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पक्षकारों के साथ मध्यस्थता कमेटी मुलाकात कर हल निकालने में जुटी है.

लखनऊ: राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना के अयोध्या कूच के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. लीग कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और शिवसेना के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लीग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर शिवसेना अयोध्या कूच नहीं टालती है तो देश के मुसलमान भी बाबरी मस्जिद का रुख करेंगे.

मुस्लिम लीग ने किया शिवसेना का विरोध.
लीग के विरोध प्रदर्शन की बुनियाद क्या है !
  • लीग का कहना है कि अयोध्या मामला देश की सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है. इसके बावजूद शिवसेना का राम मंदिर निर्माण के उद्देशय के साथ अयोध्या जाना कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है.
  • लीग की ओर से प्रमुख गृह सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि अयोध्या शांति की नगरी है, वहां शांति भंग करने वाले लोगों को जाने से रोकना चाहिए.
  • लीग की दलील है कि जिस प्रकार शिवसैनिक राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं क्या मुस्लिम लीग या देश के मुसलमानों को वहां जाने दिया जाएगा.
  • लीग के मुताबिक मामले के निपटारे के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैनल बना हुआ है. साथ ही मध्यस्था की बात भी चल रही है. ऐसे में किसी संगठन का वहां जाना न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है.
  • लीग ने सरकार से मांग की है कि ऐसे संगठनों पर लगाम लगाई जाए.

शिवसेना का यह कदम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण के उद्देशय के साथ जाना धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ने की कोशिश है. अगर शिवसेना अयोध्या पहुंचती है तो मुस्लिम लीग और मुल्क के मुसलमान भी बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या का रुख करेंगे.
- मोहम्मद मतीन खान, प्रदेश अध्यक्ष- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

बता दें कि विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य के साथ शिवसैनिक अयोध्या कूच कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भी शिवसेना ऐसा कर चुकी है लेकिन एक बार फिर अयोध्या कूच कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की गई है. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट से बाहर राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पक्षकारों के साथ मध्यस्थता कमेटी मुलाकात कर हल निकालने में जुटी है.

Intro:note- feed ftp se bheji gai h
FTP path- up_lkn_muslim league protest_vis_10058

राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना द्वारा अयोध्या कूच पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने रविवार को लखनऊ में अपना विरोध दर्ज कराया। इंडियन यूनियन मुस्लिम मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता शिवसेना के अयोध्या दौरे का विरोध करने हज़रतगंज स्तिथ गाँधी प्रतिमा पहुँचे और जमकर उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना के विरोध में नारे लगाए।




Body:प्रदर्शन के दौरान लीग के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मतीन ने कहा कि यह बहुत ही अफसोसनाक बात है कि जब मामला देश की सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है उसके बाद भी शिवसेना द्वारा राम मंदिर निर्माण का उद्देश्य लेकर अयोध्या जाना कहीं न कहीं माननीय सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ उठाया हुआ कदम है जो कि बहुत अफसोस कि बात है। मोहम्मद मतीन ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के द्वारा प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि अयोध्या शांति की नगरी है वहां शांति भंग करने वाले लोगों को जाने से रोकना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिवसेना के लोग अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हुए हैं अगर उसी प्रकार इंडियन मुस्लिम लीग या देश के मुसलमान वहां जाने का प्रयास करें तो क्या उन्हें जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में पैनल बना हुआ है इसी के साथ मध्यस्था की बात चल रही है फिर किसी भी संगठन के द्वारा इस तरह राम मंदिर निर्माण को लेकर वहां जाना सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कदम है। मतीन का मानना है कि सरकार को ऐसे लोगों पर लगाम लगानी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के बिना किसी आदेश के वहां किसी प्रकार के निर्माण के उद्देश्य जाने से ऐसे लोगों को चिन्हित कर रोकना चाहिए।

बाइट- मोहम्मद मतीन खान, प्रदेश अध्यक्ष, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग


Conclusion:गौरतलब है कि चुनाव से पहले भी शिवसेना अयोध्या कूच कर चुकी है लेकिन मन्दिर निर्माण को लेकर सरकार की तरफ से कोई एलान न होने के चलते एक बार फिर शिवसेना ने अयोध्या कूच कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट से बाहर राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पक्षकारों के साथ मध्यस्थता कमेटी अपनी मुलाकात कर हल निकालने में जुटी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.